Upcoming Bollywood Movies: किंग-कृष 4 चकनाचूर करेंगी साउथवालों का घमंड...टाइगर वर्सेज पठान समेत ये फिल्में भी उड़ाएंगी गर्दा
Big Budget Upcoming Bollywood Movies: रेड 2, केसरी 2 और जाट की वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री में उम्मीद जागी है कि आने वाले वक्त में वो साउथ इंडस्ट्री को तगड़ी टक्कर देगी। कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, जो सिनेमाघर हिला देंगी लेकिन अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बॉलीवुड की उन रुकी हुई फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके आने के बाद साउथ इंडस्ट्री का घमंड चूर-चूर हो जाएगा।

कृष 4 से लेकर किंग समेत ये रुकी हुई बॉलीवुड फिल्में हो गईं शुरू तो हिल उठेंगे सिनेमाघर, टूटेंगे सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
Upcoming Bollywood Movies: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पिछले कुछ समय से साउथ इंडस्ट्री से पीछे खड़ी नजर आ रही है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला चुकी हैं, जिस कारण सिनेमाघर हिल चुके हैं लेकिन बॉलीवुड की फिल्में सिनेमाघरों में पानी मांगती नजर आ रही हैं। इस साल रिलीज हुई रेड 2, केसरी 2 और जाट जैसी फिल्मों ने इंडस्ट्री में उम्मीद की किरण जगाई है कि आने वाला वक्त बॉलीवुड के नाम हो सकता है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ अपकमिंग बॉलीवुड मूवीज के बारे में बताएंगे, जिनकी कमाई सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इनमें से कुछ फिल्मों की घोषणा हो चुकी है तो कुछ घोषणा के बाद ठंडे बस्ते में हैं। अगर इन सभी मूवीज को बॉलीवुड एक के बाद एक रिलीज कर दे तो सिनेमाघर थर्रा उठेंगे...

कृष 4 (Krrish 4)
ऋतिक रोशन की सुपरहीरो सीरीज कृष की अगली कड़ी का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे हैं। राकेश रोशन ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया है कि वो इस फिल्म को फ्लोर पर लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और खुद ऋतिक रोशन इसे डायरेक्ट करेंगे। खबरों के अनुसार, ऋतिक अपने दोस्त आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर कृष 4 को बनाएंगे।

डॉन 3 (Don 3)
फरहान अख्तर ने डॉन 3 का ऐलान करके दर्शकों के बीच में उत्साह भर दिया है। हालांकि ये मूवी पिछले कुछ समय से लगातार आगे बढ़ रही है। आज ही खबर आई है कि फरहान अख्तर कृष 4 को सितम्बर 2025 से शुरू करेंगे।

किंग (King)
शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म किंग भी बॉलीवुड के मेगा बजट एक्शन एंटरटेनर्स में से एक होने वाली है, जिसमें अभिषेक बच्चन से लेकर जैकी श्रॉफ समेत 7 बड़े कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। इसकी भी शूटिंग डेट को लेकर संशय बना हुआ है।

टाइगर वर्सेज पठान (Tiger VS Pathaan)
यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की मेगा बजट फिल्म टाइगर वर्सेज पठान काफी लम्बे समय से अटकी पड़ी है। बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को बनाना चाहते हैं लेकिन अब तक इसका आइडिया क्रैक नहीं कर पाए हैं। अगर ये फिल्म फ्लोर पर आ जाए तो भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी मूवी बन जाएगी। सलमान-शाहरुख को दर्शकों ने लम्बे समय से फुल-फ्लैज्ड मूवी में नहीं देखा है।

हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3)
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल की हेरा फेरी 3 बहुप्रतीक्षित कॉमेडी मूवीज में से एक है, जिसे प्रियदर्शन बनाने वाले हैं। हेरा फेरी 3 का ऐलान कई दफा हो चुका है लेकिन ये कभी भी फ्लोर पर नहीं जा पायी है। इस दफा दर्शकों को भरोसा है कि ये मूवी शुरू होगी और अंत में उनका मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में भी आएगी।

द इम्मोर्टल अश्वत्थामा (The Immortal Ashwatthama)
आदित्य धर ने काफी समय पहले विक्की कौशल के साथ द इम्मोर्टल अश्वत्थामा का ऐलान किया था लेकिन बजट इश्यू के चलते ये फिल्म शुरू नहीं हो पायी थी। छावा सुपरहिट होने के बाद ऐसा सुनाई दे रहा है कि आदित्य-विक्की की ये मूवी फ्लोर पर आ सकती है।

गोलमाल 5 (Golmaal 5)
रोहित शेट्टी की सबसे सफल कॉमेडी फिल्म सीरीज गोलमाल के 5वें भाग का इंतजार भी दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जॉन अब्राहम के साथ बायोपिक मूवी खत्म करने के बाद रोहित शेट्टी गोलमाल 5 शुरू करेंगे।

टेम्बा बावुमा ने तोड़ा 104 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड

देखी है ऐसी धुनाई, 4 ओवर में दिए इतने रन बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट या रोहित? किसके जैसा कप्तान बनना चाहते हैं शुभमन गिल

बेन स्टोक्स के पास भारत के खिलाफ इतिहास रचने का मौका, बस करना होगा ये काम

Stars Spotted Today:क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुईं आलिया भट्ट, फैंस के बीच नजर पहुंचे अमिताभ बच्चन

समझौते से बनी बात, गाजीपुर पार्किंग विवाद की FIR दिल्ली हाईकोर्ट ने की रद्द

इजरायल ने बनाया था ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई को मारने का प्लान, लेकिन ट्रंप ने कर दिया वीटो: AP की रिपोर्ट

सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन ने उठाया बड़ा कदम, प्रभावित दंतेवाड़ा में विकसित करेगा 50 मैदान

Mumbai-Pune Expressway ने ट्रैफिक डिपार्टमेंट को किया मालामाल, 269 करोड़ के काटे E-Challan; क्या है ITMS सिस्टम?

स्विमिंग पूल में डूबने से 6 साल के इकलौते मासूम की मौत, MCD पर लगा लापरवाही का इल्जाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited