Bigg Boss 19: नॉमिनेशन के दलदल में फंसे ये 6 खिलाड़ी, फरहाना भट्ट और मालती चाहर का बने शिकार

Bigg Boss 19 Nomination List: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ चुके हैं। इस हफ्ते फरहाना भट्ट और मालती चाहर के हाथ में नॉमिनेशन की पॉवर आई जिसका इस्तेमाल कर उन्होंने किन कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया जानिए इस रिपोर्ट में।

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स
01 / 07
Image Credit : Jio Hotstar

'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 19 Nominated Contestant List: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। पिछले हफ्ते सलमान खान ने अमाल मलिक को सपोर्ट किया तो उन्हे पक्षपात करने का टैग मिला। इस समय मेकर्स दर्शकों की आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। अब हाल ही में शो के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी हो गई है।

जीशान कादरी
02 / 07
Image Credit : Jio Hotstar

जीशान कादरी

'बिग बॉस 19' में नॉमिनेश टास्क के दौरान जीशान कादरी की टीम में सबसे ज्यादा कंटेस्टेंट को डायन ने खाया जिसके चलते वो सीधे-सीधे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए।

अशनूर कौर
03 / 07
Image Credit : Jio Hotstar

अशनूर कौर

'बिग बॉस 19' के नॉमिनेशन टास्क में फरहाना भट्ट डायन थी जिसके चलते उन्होंने अशनूर कौर से बदला लेते हए अपना निशाना बना। पिछले लगातार कई हफ्तों से अशनूर नॉमिनेशन का सामना कर रही हैं।

नीलम गिरी
04 / 07
Image Credit : Jio Hotstar

नीलम गिरी

नीलम गिरी खुद को एक बार फिर नॉमिनेशन की तलवार के नीच पाई मिली। नीलम पिछले हफ्ते एलिमिनेशन से बच गईं लेकिन इस बार क्या होगा ये देखना दिलचस्प होने वाला है।

बसीर अली
05 / 07
Image Credit : Jio Hotstar

बसीर अली

नॉमिनेशन टास्क में डायन मालती चाहर ने बसीर अली को डेंजर ज़ोन में धकेला। बसीर अली भी इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। n

प्रणित मोरे
06 / 07
Image Credit : Jio Hotstar

प्रणित मोरे

हॉन्टेड प्लेग्राउन्ड टास्क में प्रणित मोरे को नॉमिनेशन के गद्दे में फरहाना भट्ट ने धकेला। एक समय पर फरहाना भट्ट एयर प्रणित मोरे एक दूजे के अच्छे दोस्त थे लेकिन ये रिश्ता दुश्मनी में बदल गया।

मृदुल तिवारी
07 / 07
Image Credit : Jio Hotstar

मृदुल तिवारी

इस हफ्ते मृदुल तिवारी भी एलिमिनेशन की चौखट में खड़े हैं। पिछले हफ्ते वीकेंड का वार में मृदुल तिवारी ने सलमान खान से डांट खाई थी क्यूंकी वो शो में बिल्कुल नजर नहीं आ रहे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited