'Badass Ravi Kumar' से पहले हिमेश रेशमिया की इन फिल्मों ने मचाया था कोहराम, कमाई रही थी 100 करोड़ के पार

Himesh Reshammiya's Movies Box office: हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म से पहले भी हिमेश रेशमिया की ये 9 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी हैं। आइए डालें एक नजर...

बॉक्स ऑफिस ऐसा रहा था हिमेश रेशमिया की फिल्मों का हाल
01 / 11

बॉक्स ऑफिस ऐसा रहा था हिमेश रेशमिया की फिल्मों का हाल...

Himesh Reshammiya's Movies Box office: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया की नई मूवी 'बैडएस रवि कुमार' रिलीज हो गई है। जिस तरह से ऑडियंस इस मूवी को पसंद कर रही है उसके बाद निर्माताओं को पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस धांसू कलेक्शन करने में सफल रहेगी। आइए 'बैडएस रवि कुमार' से पहले हिमेश रेशमिया की पिछली 9 मूवीज के कलेक्शन पर डालें एक नजर...

आप का सुरूर Aap Kaa Surroor
02 / 11

आप का सुरूर (Aap Kaa Surroor)

हिमेश रेशमिया की फिल्म 'आप का सुरूर ' (Aap Kaa Surroor) ने बॉक्स ऑफिस पर 12.42 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस फिल्म के गाने लोगों को काफी पसंद आए थे।

कर्ज Karzzzz
03 / 11

कर्ज (Karzzzz)

हिमेश रेशमिया ने फिल्म 'कर्ज' (Karzzzz) में अपने रोल से लोगों को हैरान कर दिया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10.33 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही थी।

रेडियो Radio
04 / 11

रेडियो (Radio)

बहुत कम लोगों को यह पता है कि हिमेश रेशमिया फिल्म 'रेडियो' (Radio) में भी नजर आ चुके हैं। इस मूवी ने 70.65 लाख रुपये का कलेक्शन किया था।

कजरारे Kajraare
05 / 11

कजरारे (Kajraare)

हिमेश रेशमिया स्टारर 'कजरारे' (Kajraare) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी केवल 50 हजार का ही बिजनेस कर पाई थी।

दमादम Damadamm
06 / 11

दमादम (Damadamm)

'दमादम' (Damadamm) मूवी में भी हिमेश रेशमिया को लीड में देखा गया था। इस मूवी ने 65.30 लाख रुपये का कारोबार किया था।

खिलाड़ी 786 Khiladi 786
07 / 11

खिलाड़ी 786 (Khiladi 786)

'खिलाड़ी 786' (Khiladi 786) में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था। इस मूवी का टोटल कलेक्शन केवल 70 करोड़ रुपये रहा था, जो तारीफ लायक था।

द एक्सपोज The Xpos
08 / 11

द एक्सपोज (The Xposé)

'द एक्सपोज' (The Xposé) मूवी में हिमेश रेशमिया का अनोखा अवतार देखने को मिला था। इस मूवी के डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। फिल्म का बिजनेस 18 करोड़ रुपये रहा था।

तेरा सुरूर Teraa Surroor
09 / 11

तेरा सुरूर (Teraa Surroor)

'तेरा सुरूर' (Teraa Surroor) मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर 14.15 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया की एक्टिंग की तारीफ हुई थी।

हैप्पी हार्डी एंड हीर Happy Hardy and Heer
10 / 11

हैप्पी हार्डी एंड हीर (Happy Hardy and Heer)

हिमेश रेशमिया की 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' (Happy Hardy and Heer) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इस मूवी का कलेक्शन केवल 12 लाख रुपये था।

बैडएस रवि कुमार Badass Ravi Kumar
11 / 11

बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar)

'बैडएस रवि कुमार' (Badass Ravi Kumar) को ऑडियंस पसंद कर रही है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म पहले दिन 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग लेने में सफल रहेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited