शुरू होने से पहले ही Salman Khan की इन फिल्मों पर लगा था ताला, अब एटली कुमार की 500 करोड़ी एक्शन-ड्रामा भी हुई बंद

Salman Khan's Movies Shelved: एटली कुमार संग एक्शन ड्रामा से लेकर संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' सहित सलमान खान की कई फिल्में ऐसी रही हैं, जो शुरू होने से पहले ही डिब्बा बंद हो गईं। इस लिस्ट में फिल्मों के नाम जानकार आपको भी हैरानी होने वाली है।

अचानक सलमान खान की ये फिल्में हुई बंद
01 / 08

अचानक सलमान खान की ये फिल्में हुई बंद...

Salman Khan Movies Shelved: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का फैन्स को बड़ी बेताबी से इंतजार रहता है। सुनने में आ रहा था कि सलमान खान ने एक एक्शन ड्रामा मूवी के लिए एटली कुमार संग हाथ मिलाया था। हालांकि अब यह फिल्म होल्ड पर डाल दी गई है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको सलमान खान की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज तक सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुईं। इस लिस्ट में कई बेहतरीन फिल्में मौजूद हैं। डालिए एक नजर...

इंशाअल्लाह Inshallah
02 / 08

इंशाअल्लाह (Inshallah)

'हम दिल दे चुके सनम' के बाद सलमान खान और संजय लीला भंसाली एक फिर फिल्म 'इंशाअल्लाह' के लिए साथ आने वाले थे। फिल्म में आलिया भट्ट भी नजर आती लेकिन क्रिएटिव डिफरेंस के वजह से फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।

दस Dus
03 / 08

दस (Dus)

सलमान खान की इस मूवी का निर्देशन मुकुल आनंद द्वारा किया जा रहा था लेकिन डायरेक्टर की अचानक मौत होने के बाद यह फिल्म बीच में ही रुक गई। फिल्म में संजय दत्त नजर आने वाले थे और 'सुनो गौर से दुनिया वालों' गाना इसी अधूरी फिल्म का है।

चोरी मेरा काम Chori Mera Kaam
04 / 08

चोरी मेरा काम (Chori Mera Kaam)

साल 1995 में फिल्म 'चोरी मेरा काम' में सलमान खान के साथ काजोल, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी नजर आने वाली थी लेकिन पहले शेड्यूल के बाद इस मूवी को किसी कारण बंद कर दिया गया था।

आंख मिचोली Ankh Micholi
05 / 08

आंख मिचोली (Ankh Micholi)

'जुड़वा' से पहले अनीस बज्मी ने सलमान खान के साथ फिल्म 'आंख मिचोली' बनाने का प्लान किया था। हालांकि डबल रोल की वजह से सलमान खान की इस मूवी को मेकर्स ने बंद कर डाल था।

घेराओ Gherao
06 / 08

घेराओ (Gherao)

'खामोशी: द म्यूजिकल' के बाद सलमान खान को मनीषा कोइराला के साथ राजकुमार संतोषी की 'घेराओ' में नजर आना था। यह फिल्म भी शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद बंद हो गई थी।

हैंडसम Handsome
07 / 08

हैंडसम (Handsome)

इस रोमांटिक ड्रामा में सलमान के साथ संगीता बिजलानी और नगमा लीड रोल में नजर आने वाली थी। घोषणा होने के बाद इस मूवी की शूटिंग भी कभी शुरू नहीं हुई।

एटली संग बंद हुई मूवी
08 / 08

एटली संग बंद हुई मूवी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एटली कुमार की 500 करोड़ के बजट में बनने जा रही सलमान खान की फिल्म को भी बीच में बंद कर दिया है। यह फैसला वरुण धवन की 'बेबी जॉन' के फ्लॉप होने के बाद लिया गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited