13 साल की उम्र में ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा लंबी हो गईं आराध्या बच्चन, खूबसूरती में बन रही हैं मां की परछाईं

​बॉलीवुड के कपल अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन परिवार के सदस्य की एक शादी अटेंड करने गए थे। इस दौरान उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आई। अब आराध्या बच्चन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।


13 साल की उम्र में ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा लंबी हो गईं आराध्या बच्चन खूबसूरती में बन रही हैं मां की परछाईं
01 / 07

13 साल की उम्र में ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा लंबी हो गईं आराध्या बच्चन, खूबसूरती में बन रही हैं मां की परछाईं

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाड़ली बेटी आराध्या बच्चन अभी सिर्फ 13 साल की हैं, लेकिन 13 साल की उम्र होने के बाद भी आराध्या बच्चन हाइट और खूबसूरती में अपनी मां को टक्कर दे रही है। हाल ही में आराध्या बच्चन अपनी मम्मी-पापा के साथ परिवार के सदस्य की एक शादी अटेंड करने गई थी। जहां से उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। इन फोटोज में 13 साल की आराध्या बच्चन लंबाई में अपनी मम्मी ऐश्वर्या राय जितनी ही दिख रही है। फैंस आराध्या बच्चन की तस्वीरें काफी पसंद कर रहे हैं।

लंबाई में मां जितनी पहुंची बेटीआराध्या
02 / 07

लंबाई में मां जितनी पहुंची बेटीआराध्या ​

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाड़ली बेटी आराध्या बच्चन 13 साल की उम्र में ही लाइट के मामले में अपनी मां ​ऐश्वर्या राय को कड़ी टक्कर दे रही है। फैंस आराध्या बच्चन की तस्वीरें काफी पसंद कर रहे हैं। ​

कम उम्र में बड़ी स्टार बनी आराध्या
03 / 07

कम उम्र में बड़ी स्टार बनी आराध्या ​

​आराध्या भले ही उम्र में छोटी हैं, लेकिन अभी से ही वो स्टार बन गई है। सोशल मीडिया पर आराध्या की तस्वीरें जमकर वायरल होती है। अक्सर आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या राय के साथ स्पॉट होती है।

कितनी है आराध्या बच्चन की हाइट
04 / 07

कितनी है ​आराध्या बच्चन की हाइट​

इस फोटो में आप साफ देख सकते हैं कि आराध्या बच्चन लंबाई में अपनी मां जितनी ही लग रही है। रिपोर्ट के अनुसार आराध्या की लंबाई 5 फीट 3 इंच है।

बच्चन परिवार की लंबी है हाइट
05 / 07

​बच्चन परिवार की लंबी है हाइट​

बच्चन परिवार में सबकी हाइट काफी अच्छी खासी है। जिसका असर आराध्या बच्चन पर साफ नजर आ रहा है। आराध्या बच्चन के पिता अभिषेक की हाइट 6 फीट 1 इंच है। वहीं ऐश्वर्या की हाइट 5 फीट 7 इंच है।

मां की परछाईं बन रही आराध्या
06 / 07

​मां की परछाईं बन रही ​आराध्या ​

सिर्फ हाइट में ही नहीं बल्कि आराध्या बच्चन खूबसूरती में भी अपनी मां जैसी हो रही है। आराध्या बच्चन मां की परछाईं बन रही है।

कब हुआ था बेटी आराध्या का जन्म
07 / 07

कब हुआ था बेटी ​आराध्या का जन्म ​

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ था। आराध्या धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited