​लीप के बाद कचरे के समान बर्बाद हुईं इन 7 TV शोज की कहानी, TRP के लालच ने बैठाया भट्टा

TV Shows Ruined After Leap: टीवी दुनिया में आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद कई सीरियल में लीप देखने को मिला। हालांकि अब इन शोज की कहानी लीप के बाद उजड़ गई है जिन्हे देख दर्शकों का माथा सरक गया है। इस लिस्ट में अनुपमा से लेकर परिणीति जैसे सीरियल का नाम शामिल है।

लीप लाकर इन TV शोज का हुआ बेड़ागर्क
01 / 07

लीप लाकर इन TV शोज का हुआ बेड़ागर्क

TV Shows Ruined After Leap: टीवी शोज में टीआरपी बटोरने के लिए मेकर्स नए नए हथकंडे अपनाते हैं जिसमें पहला नंबर लीप का होता है। आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद इन टीवी शोज के मेकर्स ने लीप लाने का फैसला किया जो आगे चलकर गलत साबित हुआ। लीप के बाद इन्ही सीरियल की कहानी कूड़ा हो गई जिसे देख दर्शक भी अब गुस्सा हैं। ​

मेघा बरसेंगे Megha Barsenge
02 / 07

मेघा बरसेंगे (Megha Barsenge)

नेहा राणा और नील भट्ट स्टारर सीरियल 'मेघा बरसेंगे' में जनरेशन लीप लाया गया। ऐसे में अब करंट स्टोरी लाइन को दर्शक बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं जिससे मेकर्स टीआरपी में नुकसान उठा रहे हैं।

परिणीति Parineetii
03 / 07

परिणीति (Parineetii)

कलर्स टीवी का सीरियल 'परिणीति' में 20 साल का जनरेशन लीप लाया गया है। हालांकि दर्शकों को लीप के बाद की कहानी कुछ ज्यादा पसंद नहीं आ रही।

गुम है किसी के प्यार में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
04 / 07

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

स्टार प्लस का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' भी ट्रांजिशन लीप लाया जिसके चलते दोबारा भाविका शर्मा की एंट्री कराई गई। दर्शकों को नील और सवी की ऑनस्क्रीन जोड़ी और कहानी में कोई रुचि नहीं है।

झनक Jhanak
05 / 07

झनक (Jhanak)

हाल ही में सीरियल 'झनक' में 20 साल का लीप आया जिसके चलते रिया शर्मा और अर्जित तनेजा की एंट्री हुई। दर्शक मेकेर के इस लीप के फैसले से नाराज है जिसका असर सीधा टीआरपी पर पड़ेगा।

ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
06 / 07

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 7 साल का लीप लाया गया जिसके चलते कहानी में अभिरा और अरमान अलग हो गए। बस फिर यही देख दर्शकों का माथा गरम हुआ और मेकर्स को ट्रोल करने लगे।

अनुपमा Anupamaa
07 / 07

अनुपमा (Anupamaa)

सीरियल 'अनुपमा' में भी 8 महीनों का लीप देखने को मिला। आर्यन की मौत के बाद अनुपमा मुंबई चली गई। अनुपमा और मुंबई का सफर देखने में दर्शक बिल्कुल उत्साहित नजर आए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited