Anupamaa: अड़चनों को किनारे कर राही ने प्रेम संग मुकम्मल की मोहब्बत, कोठारी परिवार के वारिस को दिया जन्म

Anupamaa Raahi And Prem Dream Of Having Happy Family Photos Viral: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' से जुड़ी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें राही और प्रेम अपनी दुनिया में खुश दिखे। इतना ही नहीं, उनकी गोद में नन्हा सा मेहमान भी नजर आया।

अनुपमा में प्रेम के बच्चे की मां बनी राही
01 / 09

'अनुपमा' में प्रेम के बच्चे की मां बनी राही

Anupamaa Raahi And Prem Dream Of Having Happy Family Photos Viral: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आ रहे हैं। शो में बीते दिन दिखाया गया कि राही प्रेम को शादी के लिए प्रपोज करती है, जिससे प्रेम की खुशी सातवें आसमान पर होती है। दोनों अपने रोमांस की दुनिया में चूर नजर आते हैं। लेकिन इन सबसे इतर हाल ही में 'अनुपमा' से जुड़ी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें राही और प्रेम अपने बच्चे के साथ खेलते नजर आए। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'अनुपमा' से जुड़ी इन फोटोज पर-

अपनी गृहस्थी में आगे बढ़े प्रेम और राही
02 / 09

अपनी गृहस्थी में आगे बढ़े प्रेम और राही

'अनुपमा' के सेट से वायरल हो रही इस फोटो में राही जहां प्रेग्नेंट नजर आई तो वहीं प्रेम कदम-कदम पर उसका ख्याल रखता दिखाई दिया। फोटो में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त लगी।

प्रेग्नेंट बीवी का ख्याल रखता दिखा प्रेम
03 / 09

प्रेग्नेंट बीवी का ख्याल रखता दिखा प्रेम

राही की प्रेग्नेंसी में प्रेम उसका खूब ख्याल रखता नजर आया। उसने अपने हाथ से राही को फल खिलाने की भी कोशिश की। फोटो में दोनों का प्यार देख फैंस भी बलाएं ले रहे हैं।

प्रेग्नेंसी मुमेंट्स को खुलकर जीते दिखे राही और प्रेम
04 / 09

प्रेग्नेंसी मुमेंट्स को खुलकर जीते दिखे राही और प्रेम

प्रेम और राही प्रेग्नेंसी के इन पलों को खुलकर जीते नजर आए। जहां राही के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी तो वहीं प्रेम अपने बच्चे से बात करने की कोशिश करता दिखाई दिया।

राही ने कोठारी परिवार के अंश को दिया जन्म
05 / 09

राही ने कोठारी परिवार के अंश को दिया जन्म

'अनुपमा' से जुड़ी इस फोटो को देखकर कहा जा सकता है कि राही और प्रेम एक नन्हे शहजादे के मम्मी-पापा बने। फोटो में दोनों ही अपने बेटे पर जमकर प्यार लुटाते नजर आए।

अपनी दुनिया में मग्न दिखे प्रेम और राही
06 / 09

अपनी दुनिया में मग्न दिखे प्रेम और राही

'अनुपमा' के प्रेम और राही अपने बच्चे के साथ अपनी दुनिया में मग्न नजर आए। लेकिन बता दें कि ये प्रेम और राही के ड्रीम सीक्वेंस से जुड़ा है। जबकि असल में दोनों अभी शादी नहीं करना चाहते।

बच्चे के साथ कोठारी परिवार में खेलते दिखे प्रेम और राही
07 / 09

बच्चे के साथ कोठारी परिवार में खेलते दिखे प्रेम और राही

कोठारी मेंशन में प्रेम और राही अपने नन्हे बेटे के साथ खेलते नजर आए। उनकी ये फोटोज देख फैंस बलाएं लेते नहीं थक रहे हैं। बता दें कि 'अनुपमा' की टीआरपी को दोगुनी करने के लिए मेकर्स खूब सारे ट्विस्ट लाने वाले हैं।

प्रेम और राही ने देखा हैप्पी फैमिली का सपना
08 / 09

प्रेम और राही ने देखा हैप्पी फैमिली का सपना

'अनुपमा' की इन फोटोज को देख कहा जा सकता है कि प्रेम और राही ने एक हैप्पी फैमिली का सपना देखा है, जिसमें उन दोनों के साथ-साथ उनका एक प्यारा सा बेटा भी हो।

साथ में जबरदस्त लगे प्रेम और राही
09 / 09

साथ में जबरदस्त लगे प्रेम और राही

प्रेम और राही अपनी इस फोटो में बेहद जबरदस्त लगे। जहां पिंक साड़ी में राही का लुक देखने लायकथा तो वहीं प्रेम भी कम डैशिंग नहीं लगा। बता दें कि दोनों की केमिस्ट्री अक्सर धूम मचाती नजर आती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited