Anupamaa 7 Maha Twist: प्रकाश भाऊ की असलीयत पता लगाएगी अनुपमा, प्रार्थना से बच्चा छीनेगी ख्याति

Anupamaa 7 Maha Twist 9 October, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को लगेगा कि प्रकाश भाऊ और सोनू राठौड़ में कोई कनेक्शन जरूर है। वहीं दूसरी ओर ख्याति प्रार्थना की कोख में पल रहे बच्चे को अपना आर्यन समझेगी।

अनुपमा में 9 अक्टूबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08
Image Credit : Jio Hotstar

'अनुपमा' में 9 अक्टूबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Anupamaa 7 Maha Twist 9 October, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने अपने धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स के साथ टीआरपी में नंबर 1 पर जगह बनाई हुई है। 'अनुपमा' में आए दिन दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं। बीते दिन भी रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि अनुपमा प्रकाश भाऊ से उनके आदमियों की शिकायत करेगी, जिन्होंने राही और माही को छेड़ने की कोशिश की थी। वहीं दूसरी ओर हंसमुख के ठीक होने तक पराग उन्हें अपने साथ रहने के लिए कहेगा। लेकिन 'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

सोनू और प्रकाश के बीच कनेक्शन ढूंढ निकालेगी अनुपमा
02 / 08
Image Credit : Jio Hotstar

सोनू और प्रकाश के बीच कनेक्शन ढूंढ निकालेगी अनुपमा

​रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को सोनू राठौड़ और प्रकाश के बीच कनेक्शन का आभास होगा। वो कहेगा कि अब मुझे समझ आया कि मेरा बेटा यहां पर मुझे क्यों लेकर आया, मुझे बार-बार उसकी याद क्यों आ रही थी। मेरा दिल ये कह रहा है और अब मुझे ये जानना है कि मेरा दिल सच कह रहा है या झूठ।​

अनुपमा को अपने घर बुलाएगा प्रकाश
03 / 08
Image Credit : Jio Hotstar

अनुपमा को अपने घर बुलाएगा प्रकाश

​अनुपमा, राही और देविका से बात करेगी। इसी बीच प्रकाश वहां पर आ जाएगा और कहेगा कि आप लोगों की ऐसी क्या बात चल रही थी जो पूजा से भी ज्यादा जरूरी है। खैर कल आप लोगों को हमारा न्योता है, आप लोगों को हमारे घर आना है। इसपर अनुपमा कहेगी कि हम जरूर आएंगे। वहीं राही जब सवाल करेगी तो अनुपमा जवाब देगी कि मुझे मेरे बेटे के कातिल का पता इसके घर जाकर ही मिलेगा।​

ख्याति को आएगी आर्यन की याद
04 / 08
Image Credit : Jio Hotstar

ख्याति को आएगी आर्यन की याद

ख्याति को आर्यन नाम सुनाई देगा, हालांकि वो बच्चा कोई और होगा। ऐसे में ख्याति आर्यन को याद कर रोएगी। वो आंखें बंद करके आर्यन को याद करेगी। तभी उसे आर्यन की आवाज सुनाई देगी जो कहेगा कि आप मेरा बचपन याद कर रही हो ना। मुझे कभी स्कूल नहीं भेज पाई, मुझे दुलार नहीं कर पाी। लेकिन मैं वापिस आ रहा हूं।

ईशानी को देखकर हैरान होंगे परिवार वाले
05 / 08
Image Credit : Jio Hotstar

ईशानी को देखकर हैरान होंगे परिवार वाले

​ईशानी अपना कोर्स बीच में ही छोड़कर वापिस आ जाएगी। लेकिन वो अपने घर जाने की जगह कोठारी निवास आएगी। अपने घर में इशानी को देखकर मोटी बा तरह-तरह के सवाल करेंगी। वहीं अंश इशानी पर गुस्सा होगा कि कोर्स की पूरे साल की फीस भर दी है, लेकिन तू उसे बीच में ही छोड़कर आ गई। वहीं मोटीबा कहेंगी कि मुझे लगता है कि इशानी कुछ छुपा रही है। हमें लगता है कि उसने फिर से नशा करना शुरू कर दिया है।​

अनुपमा को जाल में फंसाएगा प्रकाश
06 / 08
Image Credit : Jio Hotstar

अनुपमा को जाल में फंसाएगा प्रकाश

​शो में दिखाया जाएगा कि प्रकाश उन लोगों को चाबुक मारेगा, जिसने राही को छेड़ने की कोशिश की थी। वो कहेगा कि तुम लोगों की वजह से मेरी कमाई हुई इज्जत चली जाती। ऐसे में प्रकाश से पूछा जाएगा कि जब आपको मालूम है कि वो अनुपमा इतनी तेज है तो आपने उसे घर क्यों बुलाया। इसपर प्रकाश कहेगा कि दिखाना जरूरी है कि प्रकाश का दिल बहुत बड़ा है, यही दिखाकर मैं यहां तक पहुंचा हूं।​

प्रार्थना के बच्चे को अपना आर्यन बताएगी ख्याति
07 / 08
Image Credit : Jio Hotstar

प्रार्थना के बच्चे को अपना आर्यन बताएगी ख्याति

​प्रार्थना बच्चे के किक मारने की वजह से नींद से उठकर बैठ जाएगी। वहीं जैसे ही ख्याति प्रार्थना के बच्चे को महसूस करने की कोशिश करेगी, वो अपनी बेटी से कहेगी कि ये मेरे आर्यन की धड़कन है। ये मेरा आर्यन है, मेरा बेटा है, प्रार्थना इस बच्चे को लेकर तू कोठारी हाउस आ जाना। उनकी बातें सुनकर प्रार्थना घबरा जाएगी।​

अनुपमा को पता चलेगी प्रकाश की सच्चाई
08 / 08
Image Credit : Jio Hotstar

अनुपमा को पता चलेगी प्रकाश की सच्चाई

​'अनुपमा' में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा को वही लड़की मिलेगी, जो प्रकाश भाऊ के घर से भागी होगी। वो अनुपमा को चेतावनी देगी कि प्रकाश बहुत बुरा आदमी है, वो आप लोगों की लाश कहां गड़वाएगा, किसी को पता भी नहीं चलेगा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited