Anupamaa 7 Maha Twist: कोठारी परिवार के बच्चों से सड़क पर बर्तन धुलवाएगी अनुपमा, राही के ख्वाब कुचलेंगी मोटी बा
Anupamaa 7 Maha Twist 7 February, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम 'अनु की रसोई' के लिए इन्वेस्टर्स को मना लेंगे। दूसरी तरफ पराग राजा और प्रार्थना पर शाह परिवार के साथ पानीपूरी खाने के लिए भड़क जाएगा।

'अनुपमा' में 7 फरवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Anupamaa 7 Maha Twist 7 February, 2025: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का धमाकेदार शो 'अनुपमा' इन दिनों टीआरपी लिस्ट में फिर से धाक जमा चुका है। कोठारी परिवार की एंट्री के बाद से ही 'अनुपमा' में आए दिन महाट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बीते दिन 'अनुपमा' में दिखाया गया कि प्रेम अपने घर आता है, जहां पराग उसे डाइनिंग टेबल पर जमकर बातें सुनाता है। दूसरी तरफ शाह परिवार में जश्न का माहौल होता है। लेकिन 'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।

अपने बाप पर भड़केगा प्रेम
रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि पराग पूरे परिवार के सामने कहेगा कि ये वहां शेफ नहीं है बल्कि नौकर बन चुका है। उनके लिए खाना बनाता है, राशन लाता है और उनके घर की चीजें ठीक करता है। बाप की बातें सुनकर प्रेम भड़क जाता है और कहता है कि कम से कम वहां लोगों को मेरे टैलेंट की कद्र तो है। मेरा बस चले तो मैं खुद का नाम प्रेम कोठारी से बदलकर प्रेम अनुपमा जोशी रख लूं।

जबरदस्ती ईशानी को राजा के पल्ले बांधेगी पाखी
दूसरी तरफ पाखी जबरदस्ती अपनी बेटी ईशाना को राजा के पल्ले बांधने की कोशिश करेगी। वो कहेगी कि तुझे राजा को फॉलो करना होगा, वो जापान जा रहा है और लंदन जा रहा है। इसपर ईशानी कहेगी कि मैं किसी ट्रैवल एजेंट से शादी कर लूंगी, लेकिन इससे नहीं। लेकिन पाखी उसपर भड़क जाएगी और कहेगी कि राही की उस घर में शादी होने वाली है और अगली बहू तुझे वहां की बनना है।

प्रेम और कोठारी परिवार को एक करने की कसम खाएगी राही
प्रेम वीडियो कॉल में राही से कहेगा कि मुझे इस घर में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। ये परिवार बिल्कुल अपना सा नहीं लगता है। इसपर राही कहेगी कि तुम्हें मुझपर भरोसा है ना। तुमने मुझे मेरे परिवार से मिलवाया है और मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को एक करूंगी। मैं उस घर में बेटी बनकर आऊंगी।

इनवेस्टर्स को मना लेंगे राही और प्रेम
राही और प्रेम एक साथ इनवेस्टर्स के सामने अनु की रसोई की प्रेजेंटेशन देंगे, जिसे देख इनवेस्टर्स काफी इंप्रेस होंगे। वो 'अनु की रसोई' में निवेश करने के लिए दिलचस्पी दिखाएंगे। वहीं दूसरी ओर जैसे ही ये खबर दोनों अनुपमा को सुनाएंगे, उसकी खुशी सातवें आसमान पर होगी।

प्रेम और राही की खुशी से जलेगी माही
प्रेम और राही का साथ देख पूरा परिवार उनकी तारीफ करेगा। वहीं दूसरी ओर उनकी खुशी देखकर माही को दुख होगा। इसपर अनुपमा उसे आगे बढ़ने के लिए कहेगी। लेकिन माही सवाल करेगी कि क्या आप अनुज को भूलकर आगे बढ़ पाईं। इसपर अनुपमा कहेगी कि अनुज और मेरा गहरा रिश्ता था। हम पति-पत्नी थे, लेकिन यहां तेका प्यार एकतरफा है।

अपने घर के बच्चों को सड़क पर बरतन धुलता देख भड़केगा पराग
'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि अनुपमा पानीपूरी खाने के बाद प्लेट धुलेगी, लेकिन उसे देखकर प्रेम भी ऐसा ही करने लगेगा। वहीं उसके पीछे-पीछे राजा और बादशाह भी सड़क पर बरतन धुलेंगे। ये सब पराग देख लेगा और बुरी तरह भड़क जाएगा।

राही को अपनाने से इंकार करेंगी मोटीबा
'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि मोटी बा राही के जन्म के बारे में अनुपमा से सवाल करेंगी। इसपर अनुपमा बताएगी कि राही को मैंने जन्म नहीं दिया है, बल्कि उसे गोद लिया है। ऐसे में मोटी बा राही को बहू बनाने से इंकार कर देंगी और कहेंगी कि अब प्रेम से ज्यादा खतरा हमारे खानदान की इज्जत पर है।

Photos: दुनिया के कुछ ऐसे खतरनाक पौधे, जो छोटे जानवरों को बनाते हैं अपना आहार

अपनी ही शादी के गहने उधार दे बैठी थी धोनी की बीवी साक्षी, अब 15 साल बाद फिर बनीं पहाड़ी दुल्हन, देसी लुक में देख Thala भी हो गए होंगे कायल

नैनीताल से सिर्फ 25km दूर बसा है स्वर्ग, विदेशी भक्तों की रहती है भीड़, शायद ही जानते होगे नाम

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी हीरो को मिली थी जान से मारने की धमकी, घर छोड़ने को हो गए थे मजबूर

चॉल में रह चुका ये हीरो आज बन बैठा है सलमान-शाहरुख खान से बड़ा रुतबा, अंगद की तरह पैर जमाकर बैठा बॉक्स ऑफिस से हिलने का नहीं ले रहा नाम

मोहनलाल की एक्शन फिल्म L2 एम्पुरान की टली रिलीज डेट? पृथ्वीराज सुकुमारन ने तोड़ी चुप्पी

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस : SDG 3 इण्डेक्स में 95.95% टीकाकरण के साथ गुजरात का रिकॉर्ड प्रदर्शन, राष्ट्रीय औसत से आगे

दंगल फिल्म के लिए सीखे दांव-पेंच अब आश्रम में आए काम, अदिति पोहनकर को पम्मी पहलवान बनने के लिए नहीं करनी पड़ी ज्यादा मेहनत

एक्सरसाइज के बाद केवल नहाना काफी नहीं करें आइस बाथ, जानें इसके फायदे और करने का सही तरीका

पाकिस्तान उन 41 देशों में शामिल है, जिन पर ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध लगने की संभावना, रिपोर्टों के हवाले से खबर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited