Anupamaa 7 Maha Twist: प्रेम प्रसंग के चक्कर में मां की नाक कटवाएगी राही, अनुपमा का लाया हुआ शगुन ठुकराएगा पराग

Anupamaa 7 Maha Twist 5 February, 2025: टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित सीरियल 'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि मोटी बा फोन करके अनुपमा को बातें सुनाएगी। वहीं अनुपमा बेटी की गलतियों पर पर्दा डालने के लिए शादी का शगुन लेकर कोठारी परिवार पहुंचेगी।

अनुपमा में 7 फरवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'अनुपमा' में 7 फरवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Anupamaa 7 Maha Twist 5 February, 2025: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' को नंबर 1 पर बनाए रखने के लिए मेकर्स एक साथ कई महाट्विस्ट लाने वाले हैं। शो में आए दिन धमाके पर धमाके हो रहे हैं, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। बीते दिन रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में दिखाया गया कि राही चोरी-छुपे प्रेम के कमरे में पहुंच जाती है और वहीं रात गुजारती है। लाख बचने पर भी मोटी बा को पता चल जाता है कि राही वहां गई थी। लेकिन शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

अनुपमा को बातें सुनाएंगी मोटीबा
02 / 08

अनुपमा को बातें सुनाएंगी मोटीबा

'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि मोटी बा फोन करके अनुपमा को बातें सुनाएंगी और कहेंगी कि आपके घर में ये सब होता होगा, हमारे घर में नहीं। ससुराल चाहे कितना भी अच्छा हो, लेकिन शादी से पहले वो काजल की कोठरी की तरह होता है, जहां चाहे कितना भी बच-बचकर जाओ लेकिन दाग लग ही जाता है।

राही को गलती का एहसास कराएगी अनुपमा
03 / 08

राही को गलती का एहसास कराएगी अनुपमा

'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि अनुपमा राही को कहेगी कि तू प्रेम से कैफे में मिल लेती या कहीं और मिल लेती, लेकिन तुझे उसके घर जाने की क्या जरूरत थी। मेरे मामले में अनुज के परिवार में सिर्फ जीके काका थे, जिनकी सोच काफी बड़ी थी। लेकिन कोठारी परिवार बिल्कुल उल्टा है और उनकी सोच बहुत पिछड़ी है। इस मामले में वसुंधरा जी ठीक भी हैं।

राही के बदले माफी मांगेगा प्रेम
04 / 08

राही के बदले माफी मांगेगा प्रेम

अनुपमा राही को डांट ही रही होगी कि तभी वहां पर प्रेम आ जाएगा और वो अनुपमा से माफी मांगेगा। वो कहेगा कि हमसे गलती हो गई है, जिसके लिए हम शर्मिंदा हैं। लेकिन अब हम आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे। ऐसे में अनुपमा कहेगी कि तुम लोग मौका दे चुके हो।

प्रेम के घर शादी का शगुन लेकर जाएगी अनुपमा
05 / 08

प्रेम के घर शादी का शगुन लेकर जाएगी अनुपमा

प्रेम और राही की हरकतें देखकर बा बार-बार अनुपमा से कहेंगी कि तुझे उनकी शादी करा देनी चाहिए। वहीं बापूजी भी इस मामले में बा का साथ देंगे। ऐसे में अनुपमा शगुन लेकर कोठारी परिवार पहुंच जाएगी और कहेगी कि राही को समझ में आ गया है कि जो मोटी बा कह रही हैं वो सही है।

शादी का शगुन वापिस ले जाने के लिए कहेगा पराग
06 / 08

शादी का शगुन वापिस ले जाने के लिए कहेगा पराग

पराग को शादी का शगुन मंजूर नहीं होगा। वो कहेगा कि राही भले ही शादी के लिए तैयार हो गई है, लेकिन प्रेम अभी भी शादी के लिए राजी नहीं है। ऐसे में आप अपना शगुन वापिस ले जाएं। उस दिन शगुन वाली बात पर राही ने बहुत कुछ कहा था और प्रेम का गुस्सा भी बहुत ज्यादा था।

शादी के लिए राजी होगा प्रेम
07 / 08

शादी के लिए राजी होगा प्रेम

'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि पराग अनुपमा से सवाल करेगा कि रातों-रात ऐसा क्या हुआ कि राही ने शादी के लिए हां कर दी। इसपर प्रेम बोलेगा कि मोटी बा की तबीयत खराब थी, जिससे राही ने अपनी खुशी के आगे इस घर की खुशी रखी है।

प्रेम को शगुन देगी अनुपमा
08 / 08

प्रेम को शगुन देगी अनुपमा

'अनुपमा' में महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होता है। प्रेम के दबाव में आकर मोटी बा शादी के लिए हां कह देती हैं। वहीं ख्याति अनुपमा के हाथ से शगुन लेती है। अनुपमा प्रेम का टीका करती है और शादी के लिए उसे शगुन देती है। पराग ये सब देखकर नाराज होगा। लेकिन मोटी बा उसे समझाएंगी कि केवल राही ही उसे इस घर में लेकर आ सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited