Anupamaa 7 Maha Twist: बगैर शादी के प्रेम के घर में रात गुजारेगी राही, बेटी की करतूतों पर शर्मिंदा होगी अनुपमा

Anupamaa 7 Maha Twist 4 February, 2025: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि राही चोरी-छुपे प्रेम से मिलने के लिए कोठारी मेंशन पहुंच जाएगी, जहां मोटी बा उसे देख लेंगी और उसकी शिकायत अनुपमा से करेंगी।

अनुपमा में 4 फरवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'अनुपमा' में 4 फरवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Anupamaa 7 Maha Twist 4 February, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं जो इसकी टीआरपी की रफ्तार को तेज कर देंगे। रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा ने बीते सप्ताह टीआरपी में एक बार फिर से टॉप पर अपनी जगह बना ली। इस चीज को बरकरार रखने के लिए मेकर्स कई दिलचस्प मोड़ लेकर आने वाले हैं। जल्द ही शो में दिखाया जाएगा कि राही चोरी-छुपे प्रेम के घर पहुंच जाएगी और रात वहीं गुजारेगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट पर-

अनुज को याद कर आंसू बहाएगी अनुपमा
02 / 08

अनुज को याद कर आंसू बहाएगी अनुपमा

रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अनुज की तस्वीर से बात करते हुए रो पड़ेगी। वो कहेगी कि हमारी बेटी की शादी की बात चल रही है और आप यहां पर नहीं हैं। अगर आप साथ होते तो कितना अच्छा होता। मैं कोठारी मेंशन में राही की शादी की बात करने जाऊंगी।

प्रेम से मिलने के लिए कोठारी परिवार पहुंचेगी राही
03 / 08

प्रेम से मिलने के लिए कोठारी परिवार पहुंचेगी राही

शो में दिखाया जाएगा कि राही प्रेम से मिलने के लिए कोठारी मेंशन पहुंच जाएगी। वो कहेगी कि मम्मी और पॉपी की लव स्टोरी कितनी रोमांटिक थी। लेकिन मैं अपने बच्चों को क्या स्टोरी सुनाऊंगी। यहां तक कि वो सिक्योरिटी गार्ड्स से भी बगैर डरे दरवाजा खोलने के लिए कहती है।

साथ में लवी-डवी मुमेंट्स जियेंगे प्रेम और राही
04 / 08

साथ में लवी-डवी मुमेंट्स जियेंगे प्रेम और राही

राही किसी तरह से प्रेम के कमरे में पहुंच जाएगी और वहां उसे आवाज देगी। राही की आवाज सुनकर प्रेम खुशी से झूम उठेगा। वो जैसे ही उससे मिलेगा, उसे गले लगा लेगा। दोनों एक साथ लवी-डवी मुमेंट्स जिएंगे। प्रेम कहेगा कि तुम्हारे यहां होने से ये घर भी अच्छा लग रहा है।

प्रेम संग बिताए लम्हों को याद कर भावुक होगा पराग
05 / 08

प्रेम संग बिताए लम्हों को याद कर भावुक होगा पराग

जहां एक तरफ प्रेम और राही अपने कमरे में मौजूद होंगे। वहीं दूसरी ओर पराग प्रेम संग बिताए पलों को याद कर भावुक होगा। उसे याद आएगा कि कैसे बहाना बनाकर वो प्रेम के पास जाता था और उसके पास ही सोता था।

प्रेम को शादी के लिए प्रपोज करेगी प्रेम
06 / 08

प्रेम को शादी के लिए प्रपोज करेगी प्रेम

'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि प्रेम जैसे ही अपने कमरे में आएगा, राही उसके लिए सरप्राइज प्लान करेगी। वो हाथ में युनीक सी वरमाला लेकर प्रेम के सामने आएगी और कहेगी कि सितारों की छांव में, कान्हा जी को साक्षी मानकर मैं तुमसे पूछती हूं कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी। राही का प्रपोजल देख प्रेम खुद को रोक नहीं पाएगा और हां कहते हुए अपना सिर झुका देगा।

प्रेम के कमरे में राही की मौजूदगी को समझ जाएंगी मोटीबा
07 / 08

प्रेम के कमरे में राही की मौजूदगी को समझ जाएंगी मोटीबा

शो में दिखाया जाएगा कि राही सुबह तक प्रेम के कमरे में ही रहेगी। तभी वहां पर मोटी बा पहुंच जाएंगी। हालांकि प्रेम इस बात को किसी तरह से संभाल लेगा, लेकिन मोटी बा को प्रेम की स्कूटी की चाभी दिख जाएगी। राही और प्रेम को लगेगा कि मोटी बा ने उन्हें नहीं देखा है, लेकिन कमरे से निकलते वक्त मोटीबा की नजर राही पर पड़ जाएगी। वहीं दूसरी ओर अनुपमा परी से पूछेगी कि राही कहां है।

अनुपमा को बातें सुनाएंगी मोटी बा
08 / 08

अनुपमा को बातें सुनाएंगी मोटी बा

'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि मोटी बा फोन करके अनुपमा को बातें सुनाएंगी और कहेंगी कि आपके घर में ये सब चलता होगा, हमारे यहां नहीं। शादी से पहले ससुराल काजल की कोठरी की तरह होता है, जहां लड़की कितना भी संभलकर आए, दाग लग ही जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited