Anupamaa 7 Maha Twist: राही-प्रेम को अनुपमा से दूर करेगा पराग, एक दांव से बदलकर रख देगा रिश्तों का रुख

Anupamaa 7 Maha Twist 13 March, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि बेटी की विदाई पर अनुपमा फूट-फूटकर रोएगी। वहीं अनुपमा से राही और प्रेम को दूर रखने के लिए पराग दांव खेलेगा।

अनुपमा में 13 मार्च को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'अनुपमा' में 13 मार्च को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Anupamaa 7 Maha Twist 13 March, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' को नंबर 1 बनाने के लिए राजन शाही हर तरह का पैंतरा अपनाते नजर आ रहे हैं। रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में इन दिनों राही और प्रेम की शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है। बीते दिन शो में दिखाया गया कि मोटीबा शुभासन न मिलने पर अनुपमा को खरी-खोटी सुनाती हैं। लेकिन बाद में वो शुभासन अनिल के पास मिलता है। वहीं दूसरी ओर राही और प्रेम अनुपमा का बर्थडे मनाते हैं। लेकिन 'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

राही की विदाई पर पुराने दिनों को याद करेगी अनुपमा
02 / 08

राही की विदाई पर पुराने दिनों को याद करेगी अनुपमा

'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा राही की विदाई पर पुराने दिनों को याद करेगी और कहेगी कि उसकी शादी कम उम्र में हो गई थी और उसे बा के सामने कुछ बोलने से भी डर लगता था। अनुपमा ख्याती से वादा लेगी कि वो मां बनकर राही का ख्याल रखें।

गले लगकर फूट-फूटकर रोएंगी मां-बेटी
03 / 08

गले लगकर फूट-फूटकर रोएंगी मां-बेटी

विदाई की घड़ी आते ही राही और अनुपमा एक-दूजे के गले लगकर खूब रोएंगे। वहीं शाह परिवार के बाकी सदस्यों की आंखें भी नम हो जाएंगी। राही और अनुपमा को रोता देख प्रेम भी भावुक हो जाएगा, लेकिन वो दोनों को संभालने की कोशिश करेगा।

विदाई की कार देख पीछे कदम खींचेगी राही
04 / 08

विदाई की कार देख पीछे कदम खींचेगी राही

राही जैसे ही घर से बाहर निकलेगी, उसे विदाई की कार नजर आएगी। वो अपने कदम पीछे खींचेगी, लेकिन अनुपमा उसे रोक देगी। अनुपमा अपनी बेटी को नई शुरुआत करने के लिए प्रेरित करेगी।

अनुपमा से राही का ख्याल रखने का वादा करेंगी मोटीबा
05 / 08

अनुपमा से राही का ख्याल रखने का वादा करेंगी मोटीबा

मोटी बा अनुपमा की आंखों में आंसू देखकर उसे आश्वासन देंगी कि राही अब उनके घर की बहू है। ऐसे में वे लोग राही का पूरा-पूरा ख्याल रखेंगे और उसे किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होने देंगे।

राही के खिलाफ पराग और मोटी बा के कान भरेगा गौतम
06 / 08

राही के खिलाफ पराग और मोटी बा के कान भरेगा गौतम

गौतम विदाई से घर लौटते वक्त पराग और मोटीबा के कान भरेगा। वो कहेगा कि आप लोगों ने प्रार्थना को इतने अच्छे संस्कार दिये हैं कि वो ससुराल जाते ही बहू से बेटी बन गई। लेकिन इस राही का कुछ पता नहीं है कि ये कभी अच्छी बहू बन भी पाएगी या नहीं।

राही-प्रेम को अनुपमा से दूर रखने के लिए दांव खेलेगा पराग
07 / 08

राही-प्रेम को अनुपमा से दूर रखने के लिए दांव खेलेगा पराग

'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि पराग तय करेगा कि राही और प्रेम को अनुपमा और अनु की रसोईं से दूर रखना पड़ेगा। पराग फैसला करेगा कि वो मुंह दिखाई की रस्म में राही और प्रेम को एक शानदार रेस्टॉरेंट तोहफे में देगा, जिससे उन्हें न तो मुंबई जाने की जरूरत पड़े और न ही अनु की रसोईं।

ससुराल में होगा राही का भव्य स्वागत
08 / 08

ससुराल में होगा राही का भव्य स्वागत

'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि राही अपने ससुराल पहुंचती है, जहां मोटी बा और बाकी परिवार उसका भव्य अंदाज में स्वागत करते हैं। राही का उतरा चेहरा देखकर मोटी बा उसे कहती हैं कि थोड़ी सी रस्में हैं वो अदा करके फ्रेश हो जाओ।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited