Anupamaa 7 Maha Twist: प्रेम और पराग के बीच दरार भरेगी राही, ऐन मौके पर अनुपमा के पैरों तले जमीन खींचेंगी मोटीबा
Anupamaa 7 Maha Twist 13 February 2025: टीवी की दुनिया के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' में कई महाधमाके होने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि कोठारी परिवार में पराग राही का ख्याल रखेगा। वहीं ऐन मौके पर मोटीबा फिर अनुपमा को झटका देंगी।

'अनुपमा' में 13 फरवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Anupamaa 7 Maha Twist 13 February 2025: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रुपाली गांगुली का 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा नंबर 1 पर रहता है। इन दिनों शो में राही और प्रेम की शादी की तैयारियां चल रही हैं और इस बीच शो में कई धमाकेदार ट्विस्ट भी आ रहे हैं। बीते दिन दिखाया गया कि ख्याती राही के सामने हाथ जोड़ती है और प्रेम को घर लाने का वादा लेती है। लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

माही को मिलेगा रियलिटी चेक
'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम के चेहरे पर चिंता होगी, जिससे माही उससे पूछेगी कि क्या हुआ। वो कहेगी कि जहां राही हो, वहां मुसीबत होनी तो तय है। इसपर प्रेम भड़क जाएगा और कहेगा कि परेशानी का कारण राही नहीं मेरा परिवार है। वहीं जानकी काकी माही को कहेंगी कि तू दूसरों की जिंदगी में तांक-झांक से अच्छा अपने ऊपर ध्यान दे।

राही के सामने हाथ जोड़ेगी ख्याती
ख्याती राही के सामने हाथ जोड़ेगी और कहेगी कि तुम ही प्रेम को घर आने के लइए मना सकती हो। तुम परिवार की वैल्यू अच्छे से जानती हो। ख्याती और राही बात कर ही रहे होंगे कि वहां पर प्रेम आ जाएगा। लेकिन ख्याति प्रेम की नजर से बचकर वहां से निकल जाएगी।

मोटी बा और पराग के सामने राही के गुणगान गाएगी ख्याती
ख्याती मोटी बा और पराग के सामने कहेगी कि हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। मुझे लगता है कि प्रेम वापिस आएगा, राही उसे वापिस लेकर आएगी। इसपर मोटी बा कहती हैं कि राही जैसी लड़कियां घर तोड़ती हैं, जोड़ती नहीं। लेकिन ख्याती राही का साथ देती है।

बातों-बातों में ही राही को ताना देंगी मोटीबा
मोटीबा के कहने पर राही कोठारी हाउस जाती है, जहां मोटीबा उससे कहती हैं कि शादी के बाद तुम्हें यहीं रहना है। ऐसे में तुम यहां के तौर-तरीके सीख जाओगी तो ज्यादा बेहतर होगा। हीरे को अंगूठी के हिसाब से तराशा जाता है। शादी के बाद बहू खुद को ससुराल के लिए बदलती है, ससुराल नहीं बदलता।

होने वाली बहू पर प्यार लुटाएगा पराग
'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि मोटी बा राही के आते ही उससे कहेंगी कि तुम दुल्हन बनकर इस घर में आ जाओ। फिर तुम्हें घर संभालना है और प्रेम को बिजनेस। घबराहट में राही को हिचकियां आनी शुरू हो जाएंगी। ऐसे में पराग उसे पानी का गिलास देगा और उससे कहेगा कि ख्याल रखो। ये सब प्रेम वीडियो कॉल पर देखेगा और हैरान हो जाएगा।

प्रेम को पाठ पढ़ाएगी राही
राही प्रेम के सामने अनुपमा के बिजनेस से अलग होने की बात करेगी। वहीं जब प्रेम इस बात के लिए राही को डांटेगा तो वो कहेगी कि तुम भी तो यही कर रहे हो। अपने परिवार से अलग हो रहे हो। राही की बात सुनकर प्रेम चला जाएगा। ऐसे में अनुपमा उसे समझाएगी कि तुझे चीजों को समय देना होगा।

ऐन मौके पर फैसला बदलेंगी मोटीबा
'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि मोटीबा ऐन मौके पर बोलती हैं कि रस्म हमारे घर पर होगी, लेकिन राही इस रस्म का हिस्सा बिल्कुल भी नहीं बनेगी। इस बात से अनुपमा हैरान रह जाती है।
IPL के डॉट बॉल किंग हैं ये 10 गेंदबाज
Mar 15, 2025

अपनी ही शादी के गहने उधार दे बैठी थी धोनी की बीवी साक्षी, अब 15 साल बाद फिर बनीं पहाड़ी दुल्हन, देसी लुक में देख Thala भी हो गए होंगे कायल

नैनीताल से सिर्फ 25km दूर बसा है स्वर्ग, विदेशी भक्तों की रहती है भीड़, शायद ही जानते होगे नाम

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी हीरो को मिली थी जान से मारने की धमकी, घर छोड़ने को हो गए थे मजबूर

चॉल में रह चुका ये हीरो आज बन बैठा है सलमान-शाहरुख खान से बड़ा रुतबा, अंगद की तरह पैर जमाकर बैठा बॉक्स ऑफिस से हिलने का नहीं ले रहा नाम

होली में जमकर खाया पकवान और मिठाई, तो ऐसे करें शरीर की सफाई, जानें बॉडी डिटॉक्स करने के उपाय

मोहनलाल की एक्शन फिल्म L2 एम्पुरान की टली रिलीज डेट? पृथ्वीराज सुकुमारन ने तोड़ी चुप्पी

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस : SDG 3 इण्डेक्स में 95.95% टीकाकरण के साथ गुजरात का रिकॉर्ड प्रदर्शन, राष्ट्रीय औसत से आगे

दंगल फिल्म के लिए सीखे दांव-पेंच अब आश्रम में आए काम, अदिति पोहनकर को पम्मी पहलवान बनने के लिए नहीं करनी पड़ी ज्यादा मेहनत

एक्सरसाइज के बाद केवल नहाना काफी नहीं करें आइस बाथ, जानें इसके फायदे और करने का सही तरीका

पाकिस्तान उन 41 देशों में शामिल है, जिन पर ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध लगने की संभावना, रिपोर्टों के हवाले से खबर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited