अनुपमा में साइड कर दिए गए ये किरदार, बेहतरीन एक्टिंग के बावजूद भी नहीं मिल रहे ढंग के डायलॉग

टीवी शो अनुपमा पिछले 5 साल से फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। शो में थोड़े-थोड़े समय बाद कुछ न कुछ बदलाव आता ही रहता है। कभी स्टारकास्ट बदल जाती है तो कभी पूरी की पूरी कहानी, कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो सबका दिल जीत लेते हैं तो वहीं कुछ किरदारों को बिल्कुल साइड कर दिया जाता है। आज हम उन साइड किए हुए स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

अनुपमा में साइड कर दिए गए ये किरदार
01 / 06

अनुपमा में साइड कर दिए गए ये किरदार

अनुपमा शो की कहानी इन दिनों बड़ा बदलाव लेकर आ रही है। एक बार फिर से अनुपमा की जिंदगी बदलने वाली है। हालांकि फैंस इस बोरिंग कहानी से काफी बोर हो गए हैं। वहीं शो के कुछ किरदार ऐसे हैं जो एक्टिंग तो जबरदस्त करते हैं लेकिन उन्हें शॉट बेहद कम दिए गए हैं। शो के ये किरदार स्क्रीनटाइम्स से साइड कर दिए गए हैं।

बा
02 / 06

बा

बा को तो मानो शो में दो बातें सुनाने के लिए लिया गया हो। बा का किरदार हर एपिसोड के साथ फीका पड़ता जा रहा है। अनुपमा में बा के डायलॉग और भी मजेदार हो तो शो कमाल कर सकता है।

पराग
03 / 06

पराग

पराग कोठारी शो का सबसे मजबूत किरदार है। बेहतरीन एक्टर होने के बाद भी राहिल अजाम को ज्यादा डायलॉग नहीं दिए गए। उनका स्क्रीनटाइम अनुपमा के मुकाबले बेहद कम है। फैंस उन्हें स्क्रीन पर ज्यादा से ज्यादा देखना चाहते हैं।

आर्यन
04 / 06

आर्यन

पराग-ख्याति के दूसरे बेटे के रोल में आर्यन बेहतरीन काम कर रहे हैं। आर्यन को कभी नेगेटिव तो कभी पॉज़िटिव किरदार में दिखाया जा रहा है। हालांकि वह बेहतरीन एक्टर हैं जिन्हें ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन टाइम दिया जाना चाहिए।

प्रार्थना कोठारी
05 / 06

प्रार्थना कोठारी

प्रार्थना कोठारी के किरदार में श्रीशा तिवारी नजर आ रही है। एक्ट्रेस अपने किरदार में पूरी तरीके से ढल गई है लेकिन उन्हें ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं दिया जा रहा है। एक्ट्रेस के डायलॉग भी बेहद कम है उन्हें इग्नोर किया जा रहा है।

पाखी
06 / 06

पाखी

पाखी के किरदार में कृतिका देसाई ने बेहतरीन काम किया है। वह नेगेटिव रोल में और भी बेहतर कर सकती है लेकिन उन्हें कम स्क्रीन टाइम दिया गया है। एक्ट्रेस के डायलॉग भी न के बराबर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited