Anupamaa MAHA Twist: नशे की लत में डूबी अनुपमा की नातिन, अपने बुरे कर्मों का फल भोगेगी पाखी

Anupamaa 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में आज आपको काफी कुछ देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ अनुपमा नातिन इशानी नशे की लत में चूर हो गई है। वहीं दूसरी तरफ मोहित षड्यंत्र रच राही और प्रेम को घरवालों की नजरों में बुरा बनाएगा। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए आज का स्पॉइलर।

यहां पढें अनुपमा का स्पॉइलर
01 / 07

यहां पढें अनुपमा का स्पॉइलर

Anupamaa MAHA Twist: राजन शाही का नंबर 1 सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों काफी मजेदार आ रहा है। कहानी में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट मेकर्स दर्शकों को दिखा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि इन सभी हथकंडों से मेकर्स को टीआरपी लिस्ट में क्या रेटिंग मिलेगी। कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि राघव को देख पराग का एक्सीडेंट हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ कोठारी हाउस में अपने सौतेले भाई आर्यन को जमकर मारता है।

बतमीजी करेगी इशानी
02 / 07

बतमीजी करेगी इशानी

सीरियल 'अनुपमा' कि शुरुआत इशानी से होगी को दबे पांव आकार अनु की रसोई में सिगरेट का पैकेट छुपाएगी जिसे राघव देख लेगा। घर में पैर रखते ही इशानी अनुपमा से बतमीजी करेगी।

ईशानी को डांटेगी अनुपमा
03 / 07

ईशानी को डांटेगी अनुपमा

कहानी में आगे राघव अनुपमा को बताएगा कि इशानी सिगरेट का नहीं बल्कि दूसरे नशे करने लगी है। ऐसे में अनुपमा इशानी को डांट कर समझाएगी कि वो ये नशे कर कानून से खिलवाड़ कर रही है।

प्रेम का पत्ता काटेगा आर्यन
04 / 07

प्रेम का पत्ता काटेगा आर्यन

कोठारी हाउस में प्रेम जैसे ही अपने पिता पराग को खाना खिलाने कमरे में जाता है। वहां पहले से ही अर्यान मौजदू होगा जिसे देख प्रेम को बुरा लगेगा। आर्यन पूरी तरह से पराग की नजरों में आदर्श बेटे की छवि बना रहा है।

ईशानी को लगी लत
05 / 07

ईशानी को लगी लत

कहानी में आगे ईशानी कहती है कि पाखी ने हमेशा से उसके बारे में नहीं बल्कि खुद के बारे में सोचा। वो इतनी स्ट्रेस में रहती है लेकिन नशा करने के बाद उसे आराम मिलता है। सिर्फ यही नहीं वो नशा छोड़ने से मना कर देगी और घर छोड़कर चली जाएगी।

अनुपमा के पैर पड़ेगी पाखी
06 / 07

अनुपमा के पैर पड़ेगी पाखी

ईशानी की हालत देख पाखी अनुपमा के पैरों में पड़ जाएगी। वो अपनी मां से अनुरोध करेगी कि वो ईशानी की नशे की लत छुड़ा दे। ऐसे में अनुपमा वादा करेगी वो इशानी को इस दलदल से बाहर निकालकर रहेगी।

अर्यान निकला चालबाज
07 / 07

अर्यान निकला चालबाज

कोठारी हाउस में राही आर्यन को समझा रही होगी लेकिन वो बेब्स होने की एक्टिंग करने लगता है। आर्यन का प्लान है कि वो राही और प्रेम को कोठारी परिवार की नजरों में बुरा बना दे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited