Anupamaa: मौत का तमाशा बनाकर राजन शाही ने मार गिराए ये किरदार, TRP की खातिर खेला दांव

स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) टीआरपी की रेस में हमेशा नंबर. 1 रहने के लिए कोई नया कोई बड़ी तिगडम लगाता ही है। जैसे जैसे 'अनुपमा' की कहानी आगे बढ़ती रही वैसे ही कई किरदारों को मेकर्स ने मौत के घाट उतार दिया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस लिस्ट में जानिए उन किरदारों का नाम जिन्हे कहानी में मार गिराया गया।

अनुपमा में मौत के घाट उतार दिए गए ये किरदार
01 / 07

अनुपमा में मौत के घाट उतार दिए गए ये किरदार

TV Characters Dies in Anupamaa For TRP: राजन शाही के सीरियल 'अनुपमा' में तमाशा खत्म होने का कभी नाम नहीं लेता। हाल ही में आर्यन कोठारी को मौत के घाट उतार दिया ताकि कहानी में लीप आ सके। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है मेकर्स ने अब तक कई किरदारों को मौत की नींद सुलाकर कहानी से गायब कर दिया। लिस्ट में अनुज कपाड़िया से लेकर आर्यन कोठारी जैसे किरदारों का नाम शामिल है।

समर Sagar Parekh
02 / 07

समर (Sagar Parekh)

सीरियल 'अनुपमा' में कहानी को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए समर के किरदार को मार दिया गया। फैंस को ये डेथ ट्रैक काफी ज्यादा पसंद आया था। इस किरदार को सागर पारेख ने निभाया था।

कांता दोषी Savita Prabhune
03 / 07

कांता दोषी (Savita Prabhune)

सीरियल 'अनुपमा' में लीप लाने के लिए कांता दोषी के किरदार को मौत के घाट उतार दिया गया था। कांता दोषी अनुपमा की मां थी जिसके बाद ही वो एमरिका गई थी।

आर्यन कोठारी Aryan Kothari
04 / 07

आर्यन कोठारी (Aryan Kothari)

हाल ही में सीरियल 'अनुपमा' में आर्यन कोठारी की मौत का तमाशा दिखाया जा रहा है। आर्यन की मौत ड्रग्स ओवरडोज से हुई जिसके चलते अनुपमा को दोषी माना गया।

माया Chhavi Pandey
05 / 07

माया (Chhavi Pandey)

सीरियल 'अनुपमा' की जिंदगी उजाड़ने माया ने कदम रखा था जो राही की असली मां थी। किरदार को हमेशा के लिए खत्म करने माया का ट्रक से एक्सीडेंट करा दिया गया।

डिंपी  Nishi Saxena
06 / 07

डिंपी (Nishi Saxena)

लीप से पहले सीरियल 'अनुपमा' में समर की पत्नी डिंपी को भी मार गिराया गया। कहानी में किरदार की महत्व ना देखते हुए राजन शाही ने डिंपी को खत्म कर दिया।

गौरव खन्ना Gaurav Khanna
07 / 07

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

सीरियल से मुख्य किरदार अनुज कपाड़िया को भी मेकर्स ने मौत के घाट उतारकर खूब टीआरपी बटोरी। अनुज कपाड़िया का किरदार खत्म होने के बाद सीरियल को गौरव खन्ना ने अलविदा कह दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited