Anupama 7 MAHA Twist: अनुपमा की बेटी के चरित्र पर कीचड़ उछालेगी मोटीबा, राही की ढाल बनेगा प्रेम

​Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और शिवम खजुरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में आज कोठारी परिवार को यह पता चल जाएगा कि राही को गोदी लिया हुआ है। ऐसे में वसुंधरा अनुपमा की बेटी के चरित्र पर उंगली उठाएगी। यहां पढ़िए आज का धांसू स्पॉइलर।

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स
01 / 07

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में राही और प्रेम की शादी से पहले तूफान आना शुरू हो गए हैं। कल के एपिसोड में अनुपमा पानीपूरी खाने के बाद प्लेट धो रही थी, लेकिन उसे देखकर प्रेम भी ऐसा ही करने लग गया था। वहीं उसके पीछे-पीछे राजा और बादशाह भी सड़क पर बरतन धोते हुए नजर आए ये सब देख पराग बुरी तरह से भड़क गया था। आज 8 फरवरी के एपिसोड में क्या होगा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

अनुपमा को सता रही है चिंता
02 / 07

अनुपमा को सता रही है चिंता

स्टार प्लस का धमाकेदार शो के शुरुआत में अनुपमा को मन ही मन लग रहा है कि मेरी राही सोने के पिंजरे में कैद हो जाएगी। अगर वो कोठारी परिवार के रंग में ढल नहीं पाई तो उसका क्या होगा। यह सब राही सुन लेती है अनुपमा को फिक्र ना करने की हिदायत देगी।

प्रेम के लिए खतरा है राही
03 / 07

प्रेम के लिए खतरा है राही

कोठारी हाउस में वसुंधरा राही और प्रेम की कुंडली पंडित जी से मिलवाएगी। पंडित जी वसुंधरा को बताते हैं कि अगर प्रेम की शादी राही से हुई तो उसकी जान खतरे में पड़ जाएगी। वहीं दूसरी तरफ प्रेम पर लोहे की सीढ़ी गिरने वाली होती है तभी राही उसकी जान बचा लेगी।

ख्याति को होगी प्राथना की चिंता
04 / 07

ख्याति को होगी प्राथना की चिंता

कहानी में आगे ख्याति पराग को समझाएगी कि वो बा को शादी तोड़ने से मना कर दे वरना प्रेम वापिस घर छोड़कर चला जाएगा। सिर्फ यही नहीं ख्याति पराग को हिंट देगी कि शायद प्राथना गौतम के साथ खुश नहीं है। हालांकि पराग उसकी बातों में दिलचस्पी नहीं दिखाता और अनसुना कर देगा।

प्रेम और राही का सपना
05 / 07

प्रेम और राही का सपना

प्रेम राही को अपना सपना दिखाता है कि वो कैसे सात फेरे लेंगे और एक अच्छी शादीशुदा जिंदगी बिताएंगे। सपने में आगे राही और प्रेम को एक बच्च भी होगा और दोनों बुढ़ापे में अपनी सालगिरह का केक कट रहे होंगे। इस दौरान प्राथना प्रेम को मैसज कर बताती है कि मोटीबा ने अनुपमा को मिलने बुलाया है।

कोठारी के सामने आया राही का सच
06 / 07

कोठारी के सामने आया राही का सच

कहानी में आगे अनुपमा कोठारी परिवार को बताती है कि उसने और अनुज ने राही को गोद लिया था। यह सुन वसुंधरा और पराग के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। अनुपमा समझाती है कि राही और उसके बीच का रिश्ता कृष्ण और यशोदा जैसा है।

 राही के चरित्र पर उंगली उठाएगी वसुंधरा
07 / 07

राही के चरित्र पर उंगली उठाएगी वसुंधरा

सीरियल 'अनुपमा' में आगे वसुंधरा राही के चरित्र पर सवाल उठाएगी कि वो एक अनाथ है और उसके घाट-घाट का पानी पिया है। इस बात कि क्या गैरंटी है कि वो शादी के बाद घर से नहीं भागेगी। इस बीच प्रेम आकार मोटीबा और पराग के सामने राही का साथ देगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited