Anupama 7 MAHA Twist: राही की शादी तोड़ने के लिए दांव खेलेगी माही, समधन की कुकिंग से इंप्रेस हुआ पराग

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का शो 'अनुपमा' में आज देखने को मिलेगा कि कोठारी परिवार अनुपमा के बनाए खाने से खुश होंगे। वहीं दूसरी तरफ माही राही और प्रेम की शादी रोकने के लिए षड्यंत्र रचेगी जिसकी भनक अनुपमा को लग जाएगी।

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स
01 / 08

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में कोठारी परिवार कृष्ण कुंज में भोजन करने आए हैं। अनुपमा समेत पूरा शाह परिवार कोठारी का धूमधाम से स्वागत करते हैं। कल के एपिसोड में मोटीबा अनुपमा को शादी से जुड़ी एक लिस्ट देती है। वहीं दूसरी तरफ राही और प्रेम कमरें में रोमांस के समुन्द्र में डूबे थे। आज 19 फरवरी को क्या होगा जानिए इस रिपोर्ट में।

माही देखेगी डरावना सपना
02 / 08

माही देखेगी डरावना सपना

सीरियल 'अनुपमा' कि शुरुआत प्रेम से होती है जो राही को अंगूठी देता है। दोनों रोमांस कर ही रहे होते हैं तभी माही बीच में आकार प्रेम संग शादी करने की बात कहेगी। गुस्से में आकार माही राही को धक्का देगी जिसे देख प्रेम उस पर चीखेगा और कमरे से दफा होने को कहेगा।

हीरा देख चौंधिया जाएगी शाह परिवार की आंखें
03 / 08

हीरा देख चौंधिया जाएगी शाह परिवार की आंखें

एपिसोड में आगे कोठारी परिवार राही के लिए बनवाई हुई अंगूठी शाह परिवार को दिखाते हैं। यह देख पूरे परिवार की आंखें खुली की खुली रह जाएगी। बातों-बातों में वसुंधरा अनुपमा की हैसियत पर ताना देकर तमाचा जड़ देगी। कोठारी परिवार चाहता है कि वो ही प्रेम की अंगूठी बनवाए।

प्राथना और अंश के बीच बढ़ रही हैं नजदीकियां
04 / 08

प्राथना और अंश के बीच बढ़ रही हैं नजदीकियां

कहानी में आगे अंश प्राथना के हाथों पर लगी चोट को देख लेगा और उसपर मरहम लगाएगा। वहीं राजा इशानी से किस लेने की जबरदस्ती करेगा। अपने कमरें में बैठी माही के मन में ज्वालामुखी फटने वाली है।

राही का लेटर पढ़ लेगा पराग
05 / 08

राही का लेटर पढ़ लेगा पराग

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में आगे राही का लिखा हुआ खत पराग पढ़ लेगा जिसे देख राही डर के मारे कांपने लगेगी। गुस्सा करने के बजाए पराग खत को देख हंसने लगेगा। पराग बड़े ही खुश होकर खाना खाता है जिसे देख कोठारी परिवार के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

खाने से इंप्रेस होगा कोठारी परिवार
06 / 08

खाने से इंप्रेस होगा कोठारी परिवार

कोठारी परिवार को क्या पसंद और ना पसंद है इस हिसाब से अनुपमा खाना बनाएगी। यह देख वसुंधरा और अन्य परिवारवाले सभी खाना खाकर इंप्रेस हो जाएंगे। इस दौरान माही कोठारी परिवार को बताएगी कि राही को खाना बनाने नहीं आता लेकिन वो इसमें काफी अच्छी है।

राही की डिश में छेड़छाड़ करेगी माही
07 / 08

राही की डिश में छेड़छाड़ करेगी माही

कोठारी परिवार के लिए राही मीठे में शाही टुकड़ा बनाने का फैसला करती है। हालांकि मौका देखकर माही राही की बनाई हुई डिश में चीनी की जगह नमक मिला देगी। हालांकि अनुपमा को पता चल जाएगा कि ये कांड माही ने किया है जिसके चलते वो उसे खूब फटकार लगाएगी।

गली क्रिकेट खेलेंगे कोठारी और शाह परिवार
08 / 08

गली क्रिकेट खेलेंगे कोठारी और शाह परिवार

सीरियल 'अनुपमा' के प्रीकैप में देखने को मिला कि कोठारी और शाह परिवार गली क्रिकेट खेलेंगे। पहल तो पराग खेलने से मना करेगा लेकिन अपने परिवार को हारता देख मैदान में उतर जाएगी। अनुपमा अब पराग को बोलिंग कराएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited