Anupama 7 MAHA Twist: वसुंधरा की वजह से राही-प्रेम का एडमिशन हुआ कैंसल, अनुपमा पर हमला कर देगा राघव
Anupama 7 MAHA Twist: राजन शाही का सीरियल 'अनुपमा' में आज होली के त्योहार पर एक बड़ा तमाशा होने वाला है। वहीं सेंट्रल में अनुपमा पर राघव लाल रंग देख उसपर हमला कर देगा। यहां पढ़िए आज का स्पॉइलर।

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स
Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली का नंबर 1 शो 'अनुपमा' में वसुंधरा राही को काबू में रखने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। वहीं अनुपमा और राघव की कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं। कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि प्रेम और अनुपमा की मदद से राही अपनी पहली रसोई का खाना बनाया। राही अपनी मां की मदत ना ले सके वसुंधरा उसके सामने ही बैठ गई थी। वहीं वसुंधरा राही को पग फेरे की रस्म के लिए मायके जाने से मना करती नजर आई। आज 18 मार्च के एपिसोड में क्या होगा जानिए इस रिपोर्ट में।

होली पर रोमांटिक होंगे प्रेम और राही
सीरियल 'अनुपमा' कि शुरुआत प्रेम और राही से होगी जो अपनी पहली होली पर एक दूजे को रंग लगाकर रोमांस में डूबे होंगे। हालांकि दोनों को अपने ऑफर लेटेर की चिंता सता रही है और दोनों मुंबई जाने के लिए पैकिंग कर रहे होंगे। तभी यूनिवर्सिटी से मैसेज आता है कि ऑफर लेटर पहले ही भेजा जा चुका है।

सेंट्रल जेल में होली मनाएगी अनुपमा
स्टार प्लस के सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि होली के मौके पर अनुपमा सेंट्रल जेल पहुंचेगी जहां सभी कैदी होली खेल रहे होंगे। सभी कैदी अनुपमा को होली का रंग लगाना चाहेगा लेकिन वो मना ना करते हुए हाथ में रंग लगाने को कहेगी।

अनुपमा पर हमला कर देगा राघव
एपिसोड में राघव के उपर एक कैदी गलती से लाल रंग फेंक देगा जिसे वो खून समझ बैठेगा और बावला हो जाएगा। सामने खड़ी अनुपमा को पर हमला करते हुए राघव एक ही बात कहेगा कि उसने खून नहीं किया। वहीं पूरा शाह और कोठारी परिवार एक साथ होली मनाएंगे।

रसिया करेंगे प्रेम और राही
जो लोग श्रीनाद जी को मानते हैं वो होली खेलने से पहले रसिया करते हैं जो राधा और कृष्ण का नृत्य नाटक है। ऐसे में प्रेम और राही राधा-कृष्ण बन बेहद ही सुंदर डांस करते हैं जिसे देख सभी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। अनुपमा को देखते ही राही गले लग जाएगी लेकिन वसुंधरा को ये पसंद नहीं आएगा।

प्रेम पर डोरे डालने की कोशिश करेगी माही
एपिसोड में आगे वसुंधरा और बा एक दूजे को नाक चिढ़ाकर रंग लगाती है। वहीं राजा और इशानी की नजदीकियाँ देख मीता और वसुंधरा गुस्सा हो जाएंगी। माही नियत में खोट लेकर प्रेम को रंग लगाती है लेकिन अनुपमा को ये पसंद नहीं आता।

प्रेम और राही का एडमिशन हुआ कैंसल
होली के बीच में प्रेम और राही को यूनिवर्सिटी से मैसेज आता है कि उनका एडमिशन कैंसल हो गया है। ये जान दोनों का दिल टूट जाएगा और खूब आँसू बहाएंगे। हालांकि अनुपमा वसुंधरा की आँखें पढ़ लेगी कि उसी ने ऑफर लेटेर गायब किया होगा।

अश्विन ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास के फैसले की वजह का खुलासा

प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद क्या बोले CSK के कप्तान एमएस धोनी

Who Won Yesterday IPL Match 30 April 2025, CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने दी चेन्नई सुपर किंग्स को उसकी मांद में मात, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स

JKBOSE Class 10th Result 2025 Declared: जारी हुआ जेके बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से चेक करें मार्क्स

PAK के पास नहीं बची मानवता; जेल में कैद दो पाकिस्तानियों को नहीं मान रहे अपना, पूरी कर चुके हैं सजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited