Anupama 7 MAHA Twist: प्रेम और राही के रोमांस की हेकड़ी निकालेगा पराग, अकेले वैलेंटाइन डे मनाएगी अनुपमा

​Anupama 7 MAHA Twist: राजन शाही का शो 'अनुपमा' में तमाशा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। राही और प्रेम की शादी से पहले अपशगुन पर अपशगुन हो रहे हैं। सिर्फ यही नहीं आज कोठारी परिवार का स्वागत अनुपमा धूम धाम से करेगी।

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स
01 / 08

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स

Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और शिवम खजुरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में आज काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। जैसा कि कल के एपिसोड में वैलेंटाइन डे मनाया गया था। कोठारी से लेकर प्रेम और राही सभी मिलकर अपने अपने पार्टनर से इश्क का इजहार करते हुए नजर आए थे। आज कोठारी अनुपमा के घर लंच पर आएंगे। वही किंजल को पाखी का प्लान पता चल जाएगा। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए आज का धमाकेदार स्पॉइलर।

अनुज और अनुपमा का रोमांस
02 / 08

अनुज और अनुपमा का रोमांस

स्टार प्लस के सीरियल की शुरुआत अनुपमा से होती है जो वैलेंटाइन डे पर अनुज के लिए सजती है। सिर्फ यही नहीं वो अनुज को याद कर खूब आँसू बहाती है कि वो उसे छोड़कर क्यूँ चला गया। अनुपमा अपने और अनुज के वैलेंटाइन डे की यादों को फिर से जीती है।

प्रेम से वादा मांगेगी राही
03 / 08

प्रेम से वादा मांगेगी राही

प्रेम राही को अपने नए फ्लैट पर लेकर जाएगा और शादी के बाद एक दूजे की ड्यूटी बांटेगा। इस दौरान राही को ख्याति से किया हुआ वादा याद आ जाता है कि वो कैसे प्रेम को वापिस कोठारी हाउस लेकर आएगी। ऐसे में राही प्रेम से वादा मांगती है कि परिवार की वजह से उन दोनों के बीच मतभेत नहीं होने चाहिए।

कृष्ण कुंज में शुरू हुई तैयारी
04 / 08

कृष्ण कुंज में शुरू हुई तैयारी

अगली सुबह पूरा शाह परिवार कोठारी का स्वागत करने के लिए तैयारी कर रहा होगा। इस दौरान पाखी अपनी मां से कहेगी कि आखिर उन्हों कोठारी को खाने पर क्यूँ बुलाया और अगर कोई गड़बड़ी हुई तो वो शादी कैंसल कर देंगे। हालांकि अनुपमा करारा जवाब देकर मुंह बंद कर देगी। इस दौरान बा अपनी सहेलियों के आगे अपने आप को लेकर ऊंची-ऊंची फेंकेगी।

पाखी की हेकड़ी निकालेगी किंजल
05 / 08

पाखी की हेकड़ी निकालेगी किंजल

कहानी में आगे राजा इशानी को अपनी मीठी-मीठी बातों से पागल कर देगा। वहीं पाखी कहेगी कि राजा और इशानी की प्रेम कहानी शादी तक पहुँच जाए जिसे किंजल सुन लेगी। गुस्से में चूर किंजल उसे बेटी का इस्तमाल करने को लेकर पाखी को नीच औरत कहती है।

कोठारी परिवार का होगा धूम धाम से स्वागत
06 / 08

कोठारी परिवार का होगा धूम धाम से स्वागत

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में आगे कोठारी का स्वागत कृष्ण कुंज में धूम धाम से स्वागत किया जाता है। पराग खसखस का शर्बत पीकर अच्छा लगता है। वहीं मोटीबा और लीला एक दूजे को ताने देते हुए पीछे नहीं हटती।

प्रेम और राही का रोमांस
07 / 08

प्रेम और राही का रोमांस

प्रेम राही को साड़ी में देख लट्टू हो जाएगा। राही ने ब्लू कलर की साड़ी पहनी जिसमें वो जन्नत की अप्सरा लग रही थी। प्रेम उससे कहेगा कि उसने खसखस का शर्बत पिया है लेकिन राही को देख उसका असर खत्म हो गया।

मुसीबत में फंसेगी राही
08 / 08

मुसीबत में फंसेगी राही

सीरियल अनुपमा के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि कोठारी परिवार को खाना परोसा जाता है, ऐसे में प्रेम को मैसेज भेजने के लिए राही कचोरी में चीट डाल देगी। अनजाने में अनुपमा वो चीट वाली कचोरी पराग को देगी जिसे वो देख लेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited