Anupama 7 MAHA Twist: शादी से पहले राही का नामकरण करेगी वसुंधरा, अनुपमा की बेटी का मिटाना चाहेगी वजूद

​Anupama 7 MAHA Twist: राजन शाही का धमाकेदार शो 'अनुपमा' में आज वसुंधरा एक ऐसा षड्यंत्र रचने वाली है जिसे देख अनुपमा और राही के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वहीं दूसरी तरफ परी माही को धमकी देगी।

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स
01 / 07

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स

Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में तमाशा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। प्रेम और राही की शादी का फंक्शन अपशगुन से शुरू हुआ है। कल के एपिसोड में राही बादशाह की जान बचाती है जो खेल-खेल में खुद को संदूक में बंद के लेता है। मोटीबा राही को ताना मारती है लेकिन पराग समेत सभी घरवाले राही का शुक्रियादा करते हैं। आज 16 फरवरी के एपिसोड में क्या नया देखने को मिलेगा जानिए इस रिपोर्ट में।

पराग को है अनुपमा पर भरोसा
02 / 07

पराग को है अनुपमा पर भरोसा

सीरियल के शुरुआत में पराग और मोटीबा अनुपमा की काबिलियत पर बातचीत करते हैं। बा कहती हैं कि वो अनुपमा के लिए मदद करने अपने स्टाफ को भेज देगी और बैकअप में 5 स्टार होटल को भी ऑर्डर देगी। हालांकि पराग को कहीं ना कहीं लगता है कि अनुपमा शादी के लिए कहना दिल से बनाएगी।

अनुपमा की मदद करेगा शाह परिवार
03 / 07

अनुपमा की मदद करेगा शाह परिवार

कृष्णा कुंज में बा और बापूजी अनुपमा को शादी के लिए अपने गहने गिरवी रखने के लिए देते हैं। सिर्फ यही नहीं इशानी, परी और अंश भी अनुपमा को मदद करने का फैसला करते हैं। परिवार का साथ देख अनुपमा के आँसू बहने लगते हैं लेकिन माही राही की खुशियां देखकर जल रही है।

खुशी से झूम उठेगी अनुपमा
04 / 07

खुशी से झूम उठेगी अनुपमा

वसुंधरा अनुपमा को फोन कर बताएगी कि राही और प्रेम की शादी की तारीख पक्की हो गई है। राही की शादी अनुपमा के जन्मदिन वाले दिन पर होगी जिसे सुन सभी खुशी से झूम उठते हैं। हालांकि माही इस खुशी का हिस्सा नहीं बनती। वहीं कोठारी हाउस में राही को देने के लिए गहने डिजाइन किए जाते हैं।

पराग को उल्टा जवाब देगा प्रेम
05 / 07

पराग को उल्टा जवाब देगा प्रेम

पराग प्रेम की सगाई की अंगूठी का डिजाइन पसंद करता है लेकिन वो उसे पहनने से मना कर देगा। प्रेम ये साफ कर देगा कि शादी में रिंग के साथ-साथ सबकुछ सिंपल होना चाहिए। वहीं अनुपमा राही को अनुज की रिंग देती है।

शादी के कार्ड पर होगा ड्रामा
06 / 07

शादी के कार्ड पर होगा ड्रामा

अगले दिन वसुंधरा ख्याति के कहने पर शादी के कार्ड पर प्रेम की असली मां गायत्री का नाम लिखवाती है। वहीं दूसरी तरफ परी माही को धमकी देती है कि वो प्रेम और राही के बीच में ना आए वरना बहुत बुरा होगा।

राही का नाम बदला चाहेगी वसुंधरा
07 / 07

राही का नाम बदला चाहेगी वसुंधरा

एपिसोड में आगे चलकर वसुंधरा कुंडली के हिसाब से राही का नाम बदलकर सुमन शादी के कार्ड पर छपवाएगी। हालांकि राही अपना नाम बदलने से मना कर देगी लेकिन वसुंधरा इस षड्यन्त्र को खानदान की रस्म का नाम दे देगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited