Anupama 7 MAHA Twist: राही को रिश्ते के भवर में फंससाएगी ख्याति, बेटे के मोह में सिसकियां भरेगा पराग

Anupama 7 MAHA Twist: टीवी दुनिया का धमाकेदार शो 'अनुपमा' में तमाशा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आज एपिसोड में ख्याति राही को धर्मसंकट में डाल देगी। वहीं दूसरी तरफ मोटीबा को गलतफहमी हो गई है कि राही और अनुपमा की वजह से प्रेम कोठारी हाउस छोड़ रहा है।

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स
01 / 07

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में कोठारी और शाह परिवार की कहानी लोगों को अच्छी लग रही है। तभी तो शो वापिस टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर आ गया है। प्रेम और राही की लव स्टोरी में अड़चनों ने जन्म ले लिया है। बार-बार अनुपमा को आने वाले तूफ़ानों का आभास भी हो रहा है। कल एपिसोड में देखने को मिला था कि प्रेम को पता चल जाएगा कि मोटीबा बीमारी का नाटक कर रही हैं ताकि वो कोठारी हाउस में रहे। इसी के साथ प्रेम राही को बताता है कि ख्याति और पराग के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से उसकी मां ने आत्महत्या कर ली थी।

प्रेम और राही का रोमांस
02 / 07

प्रेम और राही का रोमांस

नए घर में राही और प्रेम रोमांस करते हुए अपना घर सजाते हैं। दोनों अपने छोटे से घर को खुशियों से भरना चाहते है। ऐसे में प्रेम राही को गोद में उठाकर पूरा घर दिखाता है। फैंस को ये रोमांस काफी पसंद आ रहा है।

प्रेम ने बढ़ाया प्रेम का बीपी
03 / 07

प्रेम ने बढ़ाया प्रेम का बीपी

टीवी दुनिया का धमाकेदार शो 'अनुपमा' में आगे पराग का बीपी बढ़ गया है जब से उसे पता चला है कि प्रेम ने घर खरीदा है। पराग ख्याति को रोते हुए बताता है कि वो बहुत खुश है कि प्रेम घर लौट आया। पराग ख्याति के पैरों में पढ़कर कहता है कि वो राही को मना ले कि प्रेम उससे दूर ना जाए।

प्रेम के आगे गिड़गिड़ाएगी ख्याति कोठारी
04 / 07

प्रेम के आगे गिड़गिड़ाएगी ख्याति कोठारी

एपिसोड में आगे ख्याति प्रेम को फोन कर अनुरोध करेगी कि वो घर छोड़कर ना जाए। अगर वो गया तो पराग जीते जी मर जाएगा लेकिन बात सुनने के बजाए प्रेम उसे ही फोन पर लताड़ देगा। वहीं अनुपमा को मालूम चलेगा कि प्रेम और राही ने घर खरीदा है और वो कोठारी परिवार से अलग रहेंगे।

प्रेम को समझाने की कोशिश करेगा शाह परिवार
05 / 07

प्रेम को समझाने की कोशिश करेगा शाह परिवार

कहानी में आगे अनुपमा और किंजल प्रेम को समझाएंगे की परिवार से अलग रहकर कोई खुश नहीं रहता। हालांकि प्रेम सभी को बताता है कि वो कोठारी हाउस में रहकर खुश नहीं रहेगा। ऐसे में अनुपमा फैसले पर ज्यादा ना सवाल उठाकर दोनों को आशीर्वाद देती है।

राही-अनुपमा पर इल्जाम लगाएगी मोटीबा
06 / 07

राही-अनुपमा पर इल्जाम लगाएगी मोटीबा

मोटीबा शाह हाउस पहुँच देखती है कि प्रेम अनुपमा को गले लगा रहा है। ऐसे में मोटीबा को लगता है कि अनुपमा ने ही राही और प्रेम को परिवार से अलग रहने की सलाह दी है। ये सब सुन प्रेम मोटीबा को विश्वासघात करने के लिए खरी खोटी सुनाएगा।

राही से वादा मांगेगी ख्याति
07 / 07

राही से वादा मांगेगी ख्याति

अगली सुबह ख्याति राही को मंदिर में मिलने बुलाकर कहती है कि वो प्रेम और पराग के बीच दूरीयां खत्म करना चाहती है। ऐसे में झोली फैलते हुए ख्याति राही से अनुरोध करती है कि वो प्रेम को कोठारी हाउस में रहने के लिए मना ले।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited