Anupama 7 MAHA Twist: प्रेम संग विश्वासघात कर बैठेगी वसुंधरा, राही को दुल्हन बनता देख नाक सिकोड़ेगी माही
Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली स्टारर धमाकेदार शो 'अनुपमा' में आज प्रेम और राही की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं शादी से पहले अनुपमा और राही एक दूजे के साथ खूब आँसू बहाती हैं। यहां पढ़िए आज का स्पॉइलर।

यहां पढें अनुपमा का स्पॉइलर
Anupama 7 MAHA Twist: टीवी दुनिया का नंबर 1 शो 'अनुपमा' ने दर्शकों को फिर एक बार फिर अपना मुरीद बना लिया है। धांसू ट्विस्ट और टर्न्स से शो ने टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जीत का परचम फैरा दिया। कोठारी खानदान ने मानों अनुपमा की रेटिंग को पंख दे दिए। कल के एपिसोड में पराग अनुपमा के परिवार को दो कौड़ी का कहता है। सिर्फ यही नहीं आगे चलकर कोठारी राही को बहु बनाने के लिए राजी हो जाएंगे, ऐसे में ख्याति शगुन का थाल लेकर शाह हाउस पहुँच जाएगी। आज 10 फरवरी को एपिसोड में क्या होगा जानिए इस रिपोर्ट में।

राही की शादी को लेकर इमोशनल होगी अनुपमा
सीरियल के शुरुआत में राही शगुन की चुन्नी ओढ़ और हार पहना खुद को शीशे के आगे निहारेगी। यह देख अनुपमा इमोशनल हो जाएगा कि जल्द ही उसकी बेटी घर से विदा होकर ससुराल चली जाएगी। मां होने के खातिर अनुपमा 'राही' को शादी से जुड़ा ज्ञान देगी।

राही और अनुपमा बहाएंगी आंसू
अनुपमा और राही एक दूजे से अलग होने को लेकर खूब रोएंगी। राही को अनुपमा अपना धन, लक्ष्मी और इज्जत बताएगी। इस दौरान मोटीबा राही को फोन कर कोठारी के तौर तरीकों को लेकर ज्ञान देगी। वो ये तक कह देंगी कि आगे चलकर राही को सारी बातें माननी होंगी।

प्रेम का मजेदार सपना
सीरियल 'अनुपमा' में आगे प्रेम सपना देखता है कि राही बहु बनने के बाद सभी घरवालों का ध्यान रख रही है। राही के आते ही कोठारी परिवार के सभी सदस्य काफी खुश हैं। प्रेम को सपने में चूर देख पराग को हंसी आ जाती है। वहीं बा पराग को समझाती है कि जल्द ही सबकुछ ठीक होने वाला है।

प्रेम और राही की शादी की तैयारी हुई शुरू
एपिसोड में आगे चलकर राही माही को अपनी शादी की ज्वेलरी डिजाइन करने का जिम्मा देगी। इन सब के बीच अंश काफी स्ट्रेस में है क्यूंकी गौतम कंवर संग उसका इंटरव्यू होने वाला है। वहीं दूसरी तरफ कोठारी हाउस में प्रेम मोटीबा को दवाई खाने के लिए देता है लेकिन वो छुपके से टैबलेट पौधे में फेंक देगी।

अनुपमा पर भड़केगी माही
अनु की रसोई में अनुपमा और जानकीबेन शादी की तैयारी कर रही होती है तभी माही हाथ बटाने वहाँ पहुँच जाएगी। अनुपमा माही को हलवा बनाने से मना करती है लेकिन दोनों की धक्का मुक्की के कारण सूजी से भरी हुई कढ़ाई गिर जाएगी। अनुपमा के गुस्से का जवाब देते हुए माही उसे खरी खोटी सुना देगी कि वो तो पराई है और सभी को सिर्फ राही की शादी याद है।

मोटीबा ने तोड़ा प्रेम का विश्वास
सीरियल 'अनुपमा' के प्रीकैप में प्रेम को पौधे में दवाइयाँ मिलेंगी जो वो मोटीबा को सेहत ठीक करने के लिए देता था। प्रेम यह जान जाएगा कि मोटीबा बीमारी का नाटक कर रही है। गुस्से में चुरे प्रेम शादी से पहले ही नया घर तलाश कोठारी हाउस को राही संग छोड़ देगा।

Greenfield नाम तो सुना होगा, जानिए ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड एक्सप्रेसवे में अंतर

हाथों की लटकती चर्बी को छांट देंगी ये 5 एक्सरसाइज, कुछ ही दिनों में मिलेंगी टोंड और ताकतवर बाहें

सेल्फ स्टडी से बनी इनकम टैक्स ऑफिसर, बताया UPSC क्रैक करने का तरीका

Top 7 TV Gossips: 'लाफ्टर शेफ 2' की TRP बढ़ाएंगे सलमान खान, हर्षद-शिवांगी के शो में हुई इस एक्टर की एंट्री

गुलाब के पौधे में नहीं खिल रहे फूल, जानें माली का वो सीक्रेट जिससे फूलों से भरेगा बगिचा तो महक उठेगी बगिया

Udaipur: घडी शोरूम में भड़की आग, फंसे लोग; ASI और कांस्टेबल ने ऐसे बचाई लोगों की जान

डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए काम कर रही सरकार, UPI में हो सकते हैं बड़े बदलाव

'महाराष्ट्र को अगला मणिपुर बनाना चाहती है BJP', नागपुर हिंसा पर फड़णवीस पर हमलावर हुए आदित्य ठाकरे

Sikandar Release Date: फैन्स की कन्फ्यूजन हुई दूर, इस दिन रिलीज होगी सलमान खान की 'सिकंदर'

हीरो मोटर्स ने जर्मनी की कंपनी के साथ की पार्टनरशिप, भारत में बनाएंगे फोर्ज्ड पावरट्रेन पार्ट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited