कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान को लगाया गले तो Ex गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे को हुई जलन, पोकर फेस बनाते देख लोगों ने लिए मजे

Call Me Bae Screening: 'कॉल मी बे' की स्क्रीनिंग पर जब सारा अली खान को कार्तिक आर्यन ने गले लगाया तो अनन्या पांडे ने अजीब का रिएक्शन दिया, जिसकी चर्चा इंटरनेट पर हो रही है। आइए देखें ये पिक्स...

सारा और कार्तिक को गले लगते देख अनन्या का आया अजीब सा रिएक्शन
01 / 09

सारा और कार्तिक को गले लगते देख अनन्या का आया अजीब सा रिएक्शन!

Call Me Bae Screening: बीते बुधवार की रात मेकर्स ने अनन्या पांडे की नई फिल्म 'कॉल मी बे' की स्क्रीनिंग बॉलीवुड सेलेब्स के लिए होस्ट की थी। इस दौरान कई सेलेब्स स्क्रीनिंग का हिस्सा बने। वहीं दूसरी ओर इस दौरान एक वाक्या देखने को मिला। फिल्म की स्क्रीनिंग पर सारा अली खान भी नजर आई थीं और कार्तिक आर्यन ने उन्हें देखते ही लगा लिए में साइड में खड़े हुए अनन्या पांडे के चेहरे पर एक अजीब से जलन फैन्स ने नोटिस की। आइए इन पिक्स पर डालें एक नजर...और पढ़ें

सारा-कार्तिक को बात करते देख अनन्या को फैन्स ने किया नोटिस
02 / 09

सारा-कार्तिक को बात करते देख अनन्या को फैन्स ने किया नोटिस

'कॉल मी बे' की स्क्रीनिंग के दौरान सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जब बात कर रहे थे तो अनन्या पांडे का एक अजीब का रिएक्शन देखने को मिला। फैन्स ने नोटिस किया है कि अनन्या पांडे को जलन हो रही है।

चेहरे पर दिखी नकली खुशी
03 / 09

चेहरे पर दिखी नकली खुशी!

हालांकि जब कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे की फोटो सामने आई तो कईयों ने इसे देखते हुए कहा कि एक्ट्रेस के चेहरे पर एक नकली हंसी नजर आ रही है।

सुहाना खान की आईं नजर
04 / 09

सुहाना खान की आईं नजर

'कॉल मी बे' की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान भी दिखाई दीं। उनका ये स्टाइलिश लुक वहां मौजूद फैन्स को खूब पसंद आया।

शनाया कपूर
05 / 09

शनाया कपूर

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी 'कॉल मी बे' की स्क्रीनिंग पर दिखाई दीं। इस दौरान शनाया ने कैमरे के सामने एक के बा डेक कई स्टाइलिश पोज दिए।

तमन्ना भाटिया ने लूटा फैन्स
06 / 09

तमन्ना भाटिया ने लूटा फैन्स

'स्त्री 2' की सफलता के बाद से ही तमन्ना भाटिया लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। स्क्रीनिंग पर तमन्ना के ऑल ब्लैक लुक ने सभी फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा।

मौजूद रही फिल्म की स्टारकास्ट
07 / 09

मौजूद रही फिल्म की स्टारकास्ट

'कॉल मी बे' की स्क्रीनिंग पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही। इस दौरान अनन्या ने भी अपने को-स्टार्स के साथ फोटो क्लिक कराई।

कार्तिक-अनन्या की जोड़ी पर फिदा हुए फैन्स
08 / 09

कार्तिक-अनन्या की जोड़ी पर फिदा हुए फैन्स

'कॉल मी बे' की स्क्रीनिंग पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी को लोगों ने बेस्ट बताया। फैन्स इस जोड़ी को एक बार फिर बड़े परदे पर देखना चाहते हैं।

मां-बेटी भी आईं नजर
09 / 09

मां-बेटी भी आईं नजर

श्वेता तिवारी और पलक तिवारी भी 'कॉल मी बे' की स्क्रीनिंग पर मौजूद थीं। मां-बेटी की जोड़ी ने अपने स्टाइलिश लुक से फैन्स को आकर्षित किया।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited