बचपन में हैवानियत का शिकार हुए अक्षय कुमार सहित ये 7 दिग्गज, रूह पर आज भी ताजा है घाव

Akshay Kumar To These 7 Stars Sexually Abused In Childhood: टीवी और बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं जो बचपन में यौन शोषण का शिकार हो चुके हैं। इस लिस्ट में अक्षय कुमार से लेकर आमिर अली तक का नाम शामिल है।

यौन शोषण का शिकार हो चुके हैं टीवी और बॉलीवुड के ये सितारे
01 / 08

यौन शोषण का शिकार हो चुके हैं टीवी और बॉलीवुड के ये सितारे

Akshay Kumar To These 7 Stars Sexually Abused In Childhood: यौन शोषण ऐसी घटना है जो इंसान की आत्मा तक को हिलाकर रख देती है। लड़की हो या लड़का, हर कोई इस घटिया हरकत का शिकार हो चुका है। बॉलीवुड और टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया। लेकिन आज हम आपको टीवी और बॉलीवुड के उन एक्टर से रूबरू कराएंगे, जो ऐसी घटिया हरकत का शिकार हो चुके हैं। इस लिस्ट में अक्षय कुमार से लेकर आमिर अली तक शामिल हैं।

एजाज खान Eijaz Khan
02 / 08

एजाज खान (Eijaz Khan)

एजाज खान ने बताया था कि उनके साथ बचपन में गलत हरकत हुई थी, जिसे वह चाहकर भी नहीं भुला पाए हैं। एजाज खान का कहना है कि उस घटिया हरकत के बाद उन्हें टच से परेशानी होने लगी।

अक्षय कुमार Akshay Kumar
03 / 08

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

अक्षय कुमार ने बताया था कि उनके साथ 6 साल की उम्र में घटिया हरकत हुई थी। उन्हें लिफ्ट ऑपरेटर ने गलत तरीके से छुआ था। उसके बाद से ही अक्षय को 'बम' शब्द से परेशानी होने लगी।

अनुराग कश्यप Anurag Kashyap
04 / 08

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)

अनुराग कश्यप भी बचपन में यौन शोषण का शिकार हो चुके हैं। फिल्ममेकर ने बताया था कि उन्हें करीब 11 साल तक लगातार ये चीज झेलनी पड़ी थी। उनके लिए आगे बढ़ना आसान बिल्कुल भी नहीं था।

strongआमिर अली Aamir Alistrong
05 / 08

आमिर अली (Aamir Ali)

आमिर अली ने हाल ही में अपने साथ हुई घटिया हरकत का खुलासा किया है। आमिर ने बताया कि 14 साल की उम्र में उन्हें ट्रेन में किसी ने गलत तरह से छुआ था, जिसके बाद उन्हें ट्रेन में सफर करने में परेशानी होने लगी।

पीयूष मिश्रा Piyush Mishra
06 / 08

पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra)

पीयूष मिश्रा के साथ घटिया हरकत करने वाली एक महिला थी। एक्टर ने खुलासा किया था कि जब वह सातवीं क्लास में थे, तब एक दूर की रिश्तेदार ने उनके साथ घटिया हरकत की थी।

विशाल आदित्य सिंह Vishal Aditya Singh
07 / 08

विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh)

विशाल आदित्य सिंह ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में अपने साथ हुई गंदी हरकत का खुलासा किया था। विशाल आदित्य सिंह का कहना था कि उनकी कॉलोनी के एक अंकल ने बाइक सिखाने के बहाने उनके साथ घटिया हरकत की थी।

रोहित वर्मा Rohit Verma
08 / 08

रोहित वर्मा (Rohit Verma)

'बिग बॉस' फेम रोहित वर्मा ने बताया था कि 8 साल की उम्र में उनके खुद के अंकल ने उनके साथ गंदी हरकत की थी। उन्हें साड़ी पहनने पर मजबूर किया था और उनपर वैक्स तक डाल दिया था। रोहित का कहना है कि उन्होंने डर में ये बातें अपने मां-बाप को नहीं बताई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited