200 से 75 किलो के होकर Adnan Sami ने दिया 440 वॉल्ट का करंट, 6 महीने में मरने का नोटिस हो गया था जारी
हिन्दी सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर अदनान सामी अपने हिट गानों के साथ-साथ अपने वजन के लिए चर्चा में बने रहते हैं। लगभग 5 साल पहले जब अदनान ने अपना 150 किलो वजन कम किया तो हर कोई हैरान हो गया। अदनान को देखकर लोगों ने आँखें साफ करना शुरू कर दिया ताकि इस बदलाव पर विश्वास हो सके ।

अदनान सामी
सिंगर अदनान सामी आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड में अपने गानों से पहचान बनाने वाले अदनान अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। जब भी अदनान का नाम सामने आता है तब फैंस को वही मोटे 200 किलो वाले अदनान याद आते हैं, लेकिन अब भी बेहद कम लोग जानते हैं कि सिंगर ने अपना 150 किलो वजन कम कर लिया है। ये वजन कैसे कम हुआ और उन्होंने क्या किया, यह सब जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट जिसे आप अपने जीवन में भी अपना सकते हैं।

बॉलीवुड की जान अदनान
अदनान सामी बॉलीवुड के वो सिंगर हैं जिनके बिना फिल्में अधूरी मानी जाती थी। अदनान जो गाना गया देते वो तो 100 प्रतिशत हिट होना ही था। अदनान 90 के दशक के सबसे फेमस सिंगर थे। उन्होंने तेरा चेहरा, लिफ्ट करा दे, खोया-खोया चाँद , सुन जरा, भरदो झोली जैसे हिट गाने दिए हैं।

अदनान का वजन
अदनान के गानों के साथ जिसपर सबकी ज्यादा नजरें जाती थी वो था उनका लगातार बढ़ता वजन, या कहे कि वो बॉलीवुड के सबसे भारी सिंगर थे। उस समय उनका वजन 200 था जो लगातार बढ़ता जा रहा था। अदनान के बढ़ते वजन ने उनके साथ-साथ परिवार और दोस्तों को भी परेशानी में डाल रखा था।

डॉक्टर ने दे दी वार्निंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अदनान को गाड़ी में बैठाने के लिए स्पेशल ड्राइवर बुलाए गए थे। वह एक ही बार में 5 से 7 किलो खाना खा जाते थे। उनके दोस्तों ने बताया था कि अदनान को मीठे का बहुत शौक था और वह ब्राउनी को लगातार खाते रहते थे।

6 महीने का था समय
अदनान बढ़ते वजन के कारण लेट भी नहीं पाते थे, उन्हें बैठे-बैठे सोना पड़ता था। डॉक्टर ने उन्हें वार्निंग दे दी थी कि वह केवल 6 महीने ही जी सकते हैं। उनके पास बेहद कम समय है, ऐसे ही रहा तो उनकी मौत जल्द ही हो जाएगी।

वजन कम करने की ठानी
अदनान डॉक्टर की इस वार्निंग सुनकर हैरान हो गए और डर गए। जिसके बाद उन्होंने वजन कम करने की ठानी और अपने लिए एक डॉक्टर अपॉइन्ट किया। और वजन कम के लिए मेहनत करनी शुरू कर दी। उस समय अदनान ने अपने काम से ब्रेक ले लिए और मानो वह बॉलीवुड से गायब हो गए हों। उनके गाने भी नहीं आते थे क्योंकि वह अपने वजन को कम करने में लगे हुए थे।

किया 150 किलो कम
अदनान ने कई सालों की मेहनत से 150 किलो तक वजन कम कर लिए। खाने से रोटी, चावल, मीठा, तेल, मसाला कम करने के बाद उन्होंने हर चीज पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद उनका वजन कम हुआ। पहले तो वह कसरत तक नहीं कर पाते थे। जब वह फैंस के सामने आए तब हर किसी की आँखें चकरा गई थी।

लव लाइफ भी चर्चा में
अदनान सामी ने 4 शादी की जिसमें से उनकी तीन शादियाँ सफल नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने रोया से शादी की अब कपल अपनी लाइफ में खुश हैं।

Hariyali Teej Mehndi Design: तीज पर बनेंगी पिया जी के मन की रानी, देखें लेटेस्ट सुहाग की मेहंदी डिजाइन फोटो

शुभांशु शुक्ला तो आ गए पृथ्वी पर वापस, पर ISS में अभी कितने अंतरिक्ष यात्री हैं मौजूद?

Top 7 TV Gossips: 'क्योंकि सास भी...' में वापसी करेंगे पुल्कित सम्राट, 'उड़ने की आशा' में हुई GHKKPM एक्टर की एंट्री

बिहार को 'अमृत' की रफ्तार, 130 KM की स्पीड से 4 नई ट्रेनें दौड़ेंगी यूपी टू बंगाल

Chanakya Niti: भूलकर भी इ 5 मौकों पर ना खोले मुंह, चुप रहना सबसे बेहतर, मान लें चाणक्य की बात

Los Angeles Blast: लॉस एंजिल्स पुलिस केंद्र में विस्फोट के बाद 3 लोगों की मौत

'औरंगजेब भारत के किसी भी समाज का हीरो नहीं...', मजार को लेकर फडणवीस ने कही बड़ी बात

Ramayana: रवि दुबे ने रणबीर कपूर संग शेयर की फोटो, 'राम-लक्ष्मण' को साथ में देख बेताब हुए फैन्स

शादी कर विदेश में बसने की चाहत का फायदा उठा पंजाब में युवकों से कर ली 'लाखों की ठगी'

Saiyaara: इतने करोड़ की कमाई करते ही ब्लॉकबस्टर बन जाएगी Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म, जानें यहां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited