13 साल की आराध्या बच्चन चिल्लाकर बोलीं 'I Love You', वीडियो देखकर मां ऐश्वर्या राय बच्चन के भी खड़े हो जाएंगे कान

Aaradhya shouting I love you to Papa Abhishek: बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) यूं तो अक्सर चुपचाप ही रहती हैं लेकिन जब बात पापा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की आती है तो वो दिल खोलकर प्यार बरसाती हैं। कुछ दिनों पहले एक अवॉर्ड फंक्शन हुआ था, जिसमें अभिषेक बच्चन ने जमकर ठुमके लगाए थे। इस दौरान आराध्या ने जमकर एन्जॉय किया था।

अभिषेक बच्चन ने स्टेज पर किया जोरदार डांस बेटी आराध्या चिल्ला बैठीं I LOVE YOU PAPA
01 / 07

अभिषेक बच्चन ने स्टेज पर किया जोरदार डांस, बेटी आराध्या चिल्ला बैठीं 'I LOVE YOU PAPA'

Aaradhya shouting I love you to Papa Abhishek: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की प्यारी बेटी आराध्या बच्चन यूं तो अक्सर मीडिया के सामने शांत ही रहती हैं लेकिन कभी-कभी उनका चुलबुला अंदाज लोगों के सामने आ ही जाता है। कुछ दिनों पहले एक अवॉर्ड फंक्शन हुआ था, जिसमें अभिषेक बच्चन ने धमाकेदार डांस किया था। इस डांस परफॉर्मेंस के दौरान आराध्या बच्चन ने पिता का जमकर उत्साहवर्धन किया था। आराध्या ने पिता को चियर करने के लिए "I LOVE YOU PAPA" भी चिल्लाया था। आइए आपको आराध्या का चुलबुला और मस्ताना अंदाज दिखाते हैं...

मम्मी ऐश्वर्या की परछायी बनकर रहती हैं बेटी आराध्या
02 / 07

मम्मी ऐश्वर्या की परछायी बनकर रहती हैं बेटी आराध्या

आराध्या बच्चन को जब भी लोगों ने देखा है तो वो मम्मी ऐश्वर्या की परछायी बनकर घूमती ही दिखाई दी हैं। ऐश इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं कि आराध्या मीडिया के सामने ढंग से पेश आएं लेकिन कभी-कभी उनका चुलबुला अंदाज लोगों के सामने आ ही जाता है।

पापा अभिषेक बच्चन का डांस देखकर झूम उठीं बेटी आराध्या बच्चन
03 / 07

पापा अभिषेक बच्चन का डांस देखकर झूम उठीं बेटी आराध्या बच्चन

कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन ने एक अवॉर्ड फंक्शन में जोरदार डांस किया था। इस डांस को देखकर दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया, साथ ही साथ उनकी बेटी आराध्या भी काफी खुश थीं। आराध्या ने इस डांस परफॉर्मेंस के दौरान पापा का खूब उत्साहवर्धन किया।

आराध्या बच्चन ने बनाया पिता अभिषेक का वीडियो
04 / 07

आराध्या बच्चन ने बनाया पिता अभिषेक का वीडियो

इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आराध्या बच्चन अपने पिता का वीडियो बनाती दिखाई दे रही हैं। आराध्या बच्चन अपने पिता के काफी करीब हैं, जिस कारण वो उनकी यादों को फोन में संजोकर रखती हैं।

अभिषेक ने किया ऐश्वर्या-आराध्या संग डांस
05 / 07

अभिषेक ने किया ऐश्वर्या-आराध्या संग डांस

डांस परफॉर्मेंस के दौरान अभिषेक एक बार स्टेज से नीचे आए और उन्होंने ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ भी डांस किया। लोगों ने ये हसीन पल पहली बार देखा था, जिस कारण ये वीडियो अब भी इंटरनेट पर वायरल होता है।

पिता अभिषेक की एनर्जी देखकर बेटी आराध्या बोलीं I Love YOU
06 / 07

पिता अभिषेक की एनर्जी देखकर बेटी आराध्या बोलीं 'I Love YOU'

आराध्या को पिता अभिषेक की एनर्जी इतनी कमाल की लगी कि वो बार-बार नीचे से "I LOVE YOU PAPA" चिल्ला रही थीं। आराध्या का ये चुलबुलापन लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

आराध्या का रिएक्श देखकर दंग रह गईं ऐश्वर्या
07 / 07

आराध्या का रिएक्श देखकर दंग रह गईं ऐश्वर्या

मम्मी ऐश्वर्या को भी अंदाजा नहीं था कि उनकी बेटी आराध्या इस तरह से पापा को चियर करेंगी। आराध्या का चुलबुला अंदाज देखकर वो भी दंग रह गई थीं। हालांकि ऐश को समझ आया कि आराध्या पापा की वजह से कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited