'मम्मी, पापा के साथ पोज दो' ऐश्वर्या-अभिषेक की 12वीं सालगिराह पर 8 साल की बेबी आराध्या ने खींची रोमांटिक तस्वीर

Aishwarya Abhishek clicked by daughter Aaradhya: अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन इंडस्ट्री के इन कपल्स में से एक हैं, जिनकी घरेलू जिंदगी सुर्खियों में छायी रहती है। अक्सर इनको लेकर नकारात्मक खबरें ही मीडिया में आती हैं लेकिन इस दफा हम आपको ऐश-अभिषेक के बारे में एक क्यूट स्टोरी सुनाएंगे, जिसमें आराध्या बच्चन का खास रोल है। ये कहानी ऐश-अभिषेक की 12वीं सालगिराह की है।

ऐश्वर्या-अभिषेक की 12वीं सालगिराह पर जब आराध्या बच्चन ने ली यादगार तस्वीर बनाई मम्मी-पापा की शाम खास
01 / 08

ऐश्वर्या-अभिषेक की 12वीं सालगिराह पर जब आराध्या बच्चन ने ली यादगार तस्वीर... बनाई मम्मी-पापा की शाम खास

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादीशुदाल जिंदगी अक्सर विवादित खबरों की वजह से चर्चा में रहती है। ऐसा बताया जाता है कि इनके बीच सबकुछ सामान्य नहीं है लेकिन क्या आपको पता है बच्चन परिवार इन खबरों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देता है और अपनी जिंदगी जीता है। खुशहाल बच्चन परिवार की जिंदगी आराध्या बच्चन के आसपास घूमती है। आराध्या बच्चन से जुड़ी कई सारी कहानियां अब तक आपने सुनी होगी लेकिन आज हम आपको बेबी आराध्या से जुड़ी एक ऐसी कहानी बताएंगे, जो ऐश-अभिषेक की 12वीं सालगिराह की है। तो फिर देर किस बात की... आइए शुरू करते हैं सिलसिला...

ऐश्वर्या-अभिषेक की जिंदगी का सेंटर हैं आराध्या बच्चन
02 / 08

ऐश्वर्या-अभिषेक की जिंदगी का सेंटर हैं आराध्या बच्चन

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी। इनकी बेटी आराध्या का जन्म साल 2011 में हुआ था, जिसके बाद से ही इनकी जिंदगी आराध्या के आसपास घूमती है।

बच्चन परिवार की आन-बान-शान हैं आराध्या बच्चन
03 / 08

बच्चन परिवार की आन-बान-शान हैं आराध्या बच्चन

आराध्या बच्चन को घरवालों का भरपूर प्यार मिलता है। अगर ये कहा जाए कि वो खानदान की आन-बान-शान हैं तो शायद गलत नहीं होगा। बच्चन खानदान का कोई भी बड़ा काम आराध्या की मुस्कान के बिना पूरा नहीं होता है।

Aaradhya Abhishek की जिंदगी आराध्या ने की गुलजार
04 / 08

Aaradhya Abhishek की जिंदगी आराध्या ने की गुलजार

आराध्या की वजह से ऐश और अभिषेक की जिंदगी गुलजार है। काम से लौटने के बाद अगर इन दोनों को आराध्या का चेहरा घर पर नजर न आए तो ये बेचैन हो जाते हैं।

ऐश-अभिषेक की 12वीं सालगिराह ऐश-अभिषेक ने बनाई बेटी के साथ
05 / 08

ऐश-अभिषेक की 12वीं सालगिराह ऐश-अभिषेक ने बनाई बेटी के साथ

यूं तो बॉलीवुड कलप्स सालगिराह के मौके पर अकेले कहीं जाते हैं लेकिन ऐश-अभिषेक इस मामले में अलग हैं। ये दोनों अपना हर बड़ा दिन बेटी आराध्या के साथ ही एन्जॉय करते हैं।

सालगिराह के मौके पर आराध्या ने खींची माता-पिता की तस्वीर
06 / 08

सालगिराह के मौके पर आराध्या ने खींची माता-पिता की तस्वीर

बताया जाता है कि जब ऐश और अभिषेक अपनी 12वीं सालगिराह मना रहे थे तब आराध्या ने मम्मी-पापा की एक प्यारी सी फोटे खींची थी, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। इस तस्वीर को ऐश ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।

ऐश ने बताई थी आराध्या द्वारा खींची गई तस्वीर की कहानी
07 / 08

ऐश ने बताई थी आराध्या द्वारा खींची गई तस्वीर की कहानी

ऐश ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया था कि 12वीं सालगिराह उनके लिए हमेशा खास रहेगी क्योंकि इस मौके पर आराध्या ने एक प्यारी सी फोटो क्लिक की थी।

ऐश्वर्या को बाहों में भरे दिखाई दिए थे अभिषेक
08 / 08

ऐश्वर्या को बाहों में भरे दिखाई दिए थे अभिषेक

आराध्या ने मम्मी ऐश और पापा अभिषेक को साथ में बैठने के लिए कहा था ताकि वो एक प्यारी सी फोटो क्लिक कर पाएं। इस फोटो में अभिषेक अपनी पत्नी ऐश को बाहों में भरे दिखाई दिए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited