Netflix Release July:नेटफ्लिक्स पर लोगों का दिमाग घूमाने आ रही हैं ये फिल्में-सीरीज, एक भी दिन नहीं होंगे बोर

Netflix Upcoming Thriller: नेटफ्लिक्स पर जुलाई में एक के बाद एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। इस लिस्ट में इंडियन से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों-सीरीज का नाम शामिल है। तो चलिए देखते हैं ये पूरी लिस्ट जिसमें कई फिल्मों और सीरीज के नाम शामिल है जिनका फैंस को काफी समय से इंतजार था।

जुलाई में नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में-सीरीज देखें लिस्ट
01 / 07

जुलाई में नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में-सीरीज, देखें लिस्ट

Netflix Upcoming Movies-Series: जुलाई का महीना नेटफ्लिक्स के दर्शको के लिए काफी खास होने वाला है। नेटफ्लिक्स पर जुलाई में एक के बाद एक फिल्में और सीरीज धमाल मचाने के लिए आने वाली हैं। इन फिल्मों और सीरीज का काफी इंतजार किया जा रहा था। इस लिस्ट में 'आप जैसा कोई' समेत कई फिल्मों और सीरीज का नाम शामिल है। तो चलिए देखते हैं लिस्ट में किन-किन फिल्मों और सीरीज का नाम शामिल है जो आपको पूरे महीने बोर नहीं होने देंगी।

टू मच Too Much
02 / 07

टू मच (Too Much)

वेब सीरीज टू मच (Too Much) 10 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। ये एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है जिसकी कहानी जेसिका (मेगन स्टाल्टर) नाम की एक न्यूयॉर्कर महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दर्दनाक ब्रेकअप के बाद लंदन चली जाती है।

जियाम Zaim
03 / 07

जियाम (Zaim)

फिल्म जियाम (Zaim) को आप नेटफ्लिक्स पर 9 जुलाई के देख पाएंगे। 'जियाम' एक थाई जॉम्बी-एक्शन हॉरर फिल्म है। इसकी कहानी सिंग (मार्क प्रिन सुपरट) नाम के एक पूर्व पेशेवर मॉय थाई फाइटर के इर्द-गिर्द घूमती है

वीर दास फूल वॉल्यूम Vir Das Fool Volume
04 / 07

वीर दास: फूल वॉल्यूम (Vir Das: Fool Volume)

शो वीर दास: फूल वॉल्यूम (Vir Das: Fool Volume) नेटफ्लिक्स पर 18 जुलाई को धमाल मचाने आ रहा है। कॉमेडियन वीर दास का पांचवां नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट है।

आप जैसा कोई Aap Jaisa Koi
05 / 07

आप जैसा कोई (Aap Jaisa Koi)

फिल्म आप जैसा कोई (Aap Jaisa Koi) को देखने के लिए आपको 11 जुलाई तक का इंतजार करना पड़ेगा। फातिमा सना शेख और आर. माधवन इस फिल्म में लीड रोल में है।

ब्रिक Brick
06 / 07

​ब्रिक (Brick)

ब्रिक (Brick) एक साइंस-फिक्शन मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। ये फिल्म 10 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था।

द कर्स्ड
07 / 07

​द कर्स्ड

'द कर्स्ड' को आप नेटफ्लिक्स पर 19 जुलाई से देख पाएंगे। 'द कर्स्ड' को देख आप एक अलग ही दुनिया में चले जाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited