शिमला, मनाली और दार्जिलिंग नहीं सिर्फ मसूरी को क्यों कहते हैं Queen of Hills? दिलचस्प है वजह
पहाड़ों की रानी का जिक्र जब भी होता है तो अपने आप दिमाग में मसूरी की तस्वीर उभर आती है। मसूरी एक ऐसा हिलस्टेशन है, जिसके नाम के आगे पहाड़ों की रानी जुड़ता है। मगर क्या आपको पता है कि ये नाम यूं ही नहीं जुड़ा हुआ है। इसके पीछे एक दिलचस्प इतिहास है। देश में एक से बढ़कर एक खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, मगर क्यों मसूरी को ही ये नाम मिला, चलिये जानते हैं।
एक से बढ़कर एक हिल स्टेशन
हमारे देश में एक से बढ़कर एक खूबसूरत हिल स्टेशन्स हैं। यहां लोग हर मौसम में छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं। दूर-दूर से अच्छा खासा पैसा खर्च कर लोग यहां परिवार के साथ छुट्टियां मनाते हैं। खूबसूरती के मामले में हर हिल स्टेशन एक से बढ़कर एक है। इसमें मनाली, शिमला, दार्जिलिंग और मसूरी के अलावा कई सारे हिल स्टेशन्स हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि इतने हिल स्टेशन्स में सिर्फ मसूरी ही क्यों क्वीन ऑफ हिल्स कहलाता है। इसके पीछे की वजह क्या है।
दिलचस्प है इसका इतिहास
दरअसल, मसूरी जितना खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत उसका इतिहास भी है। घने जंगलों और खूबसूरत वादियों से घिरा मसूरी टूरिस्ट के फेवरेट स्पॉट्स में से एक है। और ये पसंदीदा स्पॉट यूं ही नहीं बना। साल 1982 का समय था, जब ब्रिटिश अफसरों को छुट्टियां बिताने के लिए किसी अच्छे हिल स्टेशन की तलाश थी।
किसने की मसूरी की खोज?
सबसे पहले बात करते हैं मसूरी की खोज के बारे में। दरअसल, ब्रिटिश मिल्ट्री अधिकारी कैप्टन यंग को मसूरी का संस्थापक कहा जाता है। 1823 में मसूरी की स्थापना की गई थी। कैप्टन ने सबसे पहले मसूरी के मलिंगार में शूटिंग रेंज बनाई थी। यहीं वे रहने भी लगे थे।
जब घूमने आए ब्रिटिशर्स...
इसके बाद जब ब्रिटिशर्स घूमने या फिर ठहरने के लिए किसी खूबसूरत हिल स्टेशन की तलाश कर रहे थे तो वे मसूरी आए। उन्हें मसूरी की जलवायु इंग्लैंड से बिल्कुल मिलती जुलती लगी। फिर वे इसकी मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण देखने के बाद मंत्रमुग्ध हो गए। यहां आकर उन्होंने कुछ स्पॉट बना लिये, जहां वे अकसर ठहरने आने लगे। इन स्पॉट में लंढौर बाजार मुख्य स्पॉट था।
किसने दिया Queen Of Hills नाम?
मसूरी को क्वीन ऑफ हिल्स नाम किसी एक शख्स ने नहीं बल्कि ब्रिटिशर्स ने दिया था। वे यहां की सुंदरता देखने के बाद इतने मंत्रमुग्ध हो गए कि यहीं आकर बस गए। इसके बाद देखते ही देखते उन्होंने इस जगह पर कई सारे स्कूल्स और हॉस्पिटल्स भी बनाए।
200 सालों में बहुत बदल गई मसूरी
मसूरी को बसे हुए 200 से भी ज्यादा साल बीत चुके हैं और कैप्टन यंग द्वारा बसाई गई इस पहाड़ी नगरी ने तब से लेकर आज तक यहां कई तरह के बदलाव देखे हैं। हालांकि इस बीच पहाड़ों की रानी मसूरी ने ढेरों उतार-चढ़ाव देखे हैं। आज भी मसूरी में पार्किंग, स्वास्थ्य समस्याएं और पानी की समस्या मुद्दा बने हुए हैं।
यूपी का अनोखा रत्न, कहलाता है- चाकुओं का शहर, घूमने के लिए खास टिप्स
Jio का स्मार्टफोन यूजर्स को बड़ा तोहफा, 90 दिन के लिए खत्म हुई बड़ी टेंशन
PM Kisan 21st Installment: 21वीं किस्त के आने से ठीक पहले शिवराज सिंह ने किया यह बड़ा ऐलान
भारत की कौन सी नदी जमीन के अंदर से बहती है, जानकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 में नया करिश्मा
'हिंदू धर्म भी रजिस्टर्ड नहीं', मोहन भागवत ने बताया RSS ने क्यों नहीं कराया रजिस्ट्रेशन; खड़गे के सवालों का दिया जवाब
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में वाशिंगटन को मिला सुंदर ईनाम
Jaipur Wholesale Market: गुलाबी नगरी के सबसे बेस्ट थोक बाजार, कम पैसे में लेकर आइये लेटेस्ट कपड़ों का कलेक्शन
NGT का सख्त निर्देश, पानी में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को तुरंत लगाना होगा ट्रैकिंग डिवाइस
Sunday-Monday Mausam: आंधी संग बादल बरसेंगे झूम-झूम, मौसम होगा ठंडा कूल-कूल; IMD का बड़ा अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited