DU से पढ़ पत्रकार बन गई भारत की सबसे खूबसूरत रानी, पिता ने IAS बनने को छोड़ा राजपाट

Who is Maharani RadhikaRaje Gaekwad: रानी-महारानियों की रॉयल लाइफ हमेशा आकर्षण का केंद्र रहती है लेकिन गायकवाड़ राजपरिवार की बहू और बड़ौदा की महारानी राधिकाराजे की बात और ही है। उन्हें देश की सबसे खूबसूरत और मॉडर्न महारानी कहा जाता है। उनके पिता डॉ. एमके रणजीतसिंह झाला ने आईएएस अफसर बनने के लिए राजशाही टाइटल छोड़ दिया था!

राधिकाराजे गायकवाड़
01 / 07

राधिकाराजे गायकवाड़

देश की सबसे खूबसूरत और मॉडर्न महारानी का नाम राधिकाराजे गायकवाड़ है। राधिकाराजे गायकवाड़ का जन्म 19 जुलाई 1978 को हुआ था।

अलग है बात और अंदाज
02 / 07

अलग है बात और अंदाज

रानी-महारानियों की रॉयल लाइफ हमेशा आकर्षण का केंद्र रहती है लेकिन गायकवाड़ राजपरिवार की बहू और बड़ौदा की महारानी राधिकाराजे की बात और ही है।

19 जुलाई 1978 को हुआ जन्म
03 / 07

19 जुलाई 1978 को हुआ जन्म

राधिकाराजे गायकवाड़ को देश की सबसे खूबसूरत और मॉडर्न महारानी कहा जाता है। राधिकाराजे गायकवाड़ का जन्म 19 जुलाई 1978 को हुआ था। वह गुजरात की वांकानेर रियासत से ताल्लुक रखती हैं।

डीयू से एजुकेशन
04 / 07

डीयू से एजुकेशन

राधिकाराजे गायकवाड़ ने लेडी श्रीराम कॉलेज से भारतीय इतिहास में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। अपने विवाह से पहले उन्होंने दिल्ली में पत्रकार के रूप में नौकरी भी की।

2002 में हुई शादी
05 / 07

2002 में हुई शादी

राधिकाराजे गायकवाड़ का विवाह महाराज समरजीत सिंह गायकवाड़ से हुआ था। ये शादी साल 2002 में हुई थी। महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ का बचपन बहुत सादगी में बीता।

पिता रहे आईएएस
06 / 07

पिता रहे आईएएस

उनके पिता डॉ. एमके रणजीतसिंह झाला ने आईएएस अफसर बनने के लिए राजशाही टाइटल छोड़ दिया था।

दो बेटियों की मां हैं राधिकाराजे
07 / 07

दो बेटियों की मां हैं राधिकाराजे

समरजीत सिंह गायकवाड़ को 2012 में लक्ष्मी विलास पैलेस में हुई एक पारंपरिक रस्म के दौरान बड़ौदा का ताज सौंपा था। राधिकाराजे गायकवाड़ की दो बेटियां हैं, नारायणी और पद्मजा। वह करीब 600 एकड़ में फैले लक्ष्मी विलास पैलेस में रहती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited