UPSC या फिर IIT JEE, जानें कौन सी परीक्षा होती है ज्यादा कठिन

यूपीएससी और आईआईटी जेईई, दोनों ही हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। लेकिन आए दिन यह बहस छिड़ी रहती है कि आखिर देश की सबसे कठिन परीक्षा कौन सी है?

सबसे कठिन परीक्षा
01 / 05

​सबसे कठिन परीक्षा​

यूपीएससी और आईआईटी जेईई, दोनों ही हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। लेकिन आए दिन यह बहस छिड़ी रहती है कि आखिर देश की सबसे कठिन परीक्षा कौन सी है?

चीन की Gaokao परीक्षा
02 / 05

​चीन की Gaokao परीक्षा​

कई लोग यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तो कुछ लोग आईआईटी जेईई को सबसे ज्यादा कठिन मानते हैं। World of Statistics के अनुसार, दुनिया की सबसे कठिन कठिन चीन की Gaokao परीक्षा है।

IIT JEE या UPSC
03 / 05

​​IIT JEE या UPSC​

वहीं, बात करें IIT JEE की तो यह दुनिया की दूसरी और भारत की सबसे कठिन परीक्षा है। जबकि, UPSC सिविल सेवा परीक्षा देश की दूसरी और दुनिया की तीसरी सबसे कठिन परीक्षा है।

राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा
04 / 05

​राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा​

यूपीएससी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसके आयोजन साल में एक बार किया जाता है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के तहत तीन चरण होते हैं। सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होती है। इसके बाद मेन्स और फिर इंटरव्यू होता है।

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
05 / 05

​इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा​

वहीं, आईआईटी-जेईई राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है। इसके जरिए IIT और भारत के अन्य शीर्ष स्तरीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited