भारत के 5 सबसे खतरनाक एयरपोर्ट, लैंडिंग के वक्त कांप उठता है दिल

Which Is The Most Dangerous Airport In India: भारत में कुल 450 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। जिसमें एयर स्ट्रिप्स, फ्लाइंग स्कूल और मिलिट्री बेस ( Most Dangerous Airport In India) शामिल हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों की बात करें तो 35 है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट कौन सा है। कमजोर दिल वालों को इस एयरपोर्ट पर जाने से बचना चाहिए। ऐसे में यहां आप भारत के 5 सबसे खतरनाक एयरपोर्ट के बारे में जान सकते हैं।

भारत का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट कौन सा है
01 / 06

भारत का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट कौन सा है

भारत में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट की बात करें तो इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश नंबर 1 पर है। यहां सबसे ज्यादा एयरपोर्ट हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के 5 सबसे खतरनाक एयरपोर्ट कौन से हैं।

लेह एयरपोर्ट
02 / 06

लेह एयरपोर्ट

जम्मू कश्मीर के लेह एयरपोर्ट को खतरनाक एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इस एयरपोर्ट का नाम कुशोल बाकुला रिमपोची एयरपोर्ट है। बता दें इस एयरपोर्ट के चारों तरफ पहाड़ और बर्फीली वादियां हैं। यही कारण है कि यहां लैंडिंग में काफी परेशानी होती है।

गग्गल एयरपोर्ट हिमाचल प्रदेश
03 / 06

गग्गल एयरपोर्ट, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में स्थित गग्गल एयरपोर्ट को भी सबसे खतरनाक एयरपोर्ट कहा जाता है। 1200 एकड़ में बने इस एयरपोर्ट की ऊंचाई करीब 2492 फीट है।

कोझिकोड एयरपोर्ट
04 / 06

कोझिकोड एयरपोर्ट

कोझिकोड एयरपोर्ट पर भी रनवे काफी खतरनाक है। यह भी एक टेबलटॉप रनवे है। यहां पहले एक बड़ा हादसा हो चुका है। यही कारण है कि मौसम खराब होने पर यह रनवे बंद कर दिया जाता है।

मंगलौर एयरपोर्ट
05 / 06

मंगलौर एयरपोर्ट

कर्नाटक में बना यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी प्लेन एक्सीडेंट का गवाह बन चुका है। टेबल टॉप पर बने इस एयरपोर्ट पर दो रनवे हैं। एक रनवे की लंबाई 5299 फुट और दूसरे की लंबाई 8038 फुट है।

लेंगपुई एयरपोर्ट
06 / 06

लेंगपुई एयरपोर्ट

लेंगपुई एयरपोर्ट मिजोरम की राजधानी में बना हुआ है। इसे भी खतरनाक एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इस एयरपोर्ट से दिल्ली, कोलकाता, गुवाहटी आदि के लिए उड़ान मिलती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited