कंप्यूटर साइंस हुआ फेल, इंजीनियरिंग के इस ब्रांच में मिल रही है सबसे ज्यादा सैलरी

ence
Which Is the Best Engineering Branch: कंप्यूटर साइंस को इंजीनियरिंग के सबसे बेस्ट ब्रांच में से एक माना (Best Engineering Branch) जाता है। हालांकि आर्टिफिशियल की एंट्री के बाद ये ब्रांच पीछे होता नजर आ (Best Btech Branch) रहा है। फिर चाहे प्लेसमेंट की बात हो या नौकरी की सबसे ज्यादा डिमांड एआई और डाटा साइंस की है। यहां आप जान सकते हैं कि इंजीनियरिंग के किस ब्रांच में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है।

इंजीनियरिंग के इस ब्रांच में मिल रही है सबसे ज्यादा सैलरी
01 / 06
Image Credit : Istock

इंजीनियरिंग के इस ब्रांच में मिल रही है सबसे ज्यादा सैलरी

बता दें यहां हम डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात कर रहे हैं। यह आज के समय की सबसे आधुनिक और तेजी से बढ़ती इंजीनियरिंग शाखाओं में से एक है।

बीटेक का कौन सा ब्रांच
02 / 06
Image Credit : Istock

बीटेक का कौन सा ब्रांच

बता दें यहां हम डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात कर रहे हैं। यह आज के समय की सबसे आधुनिक और तेजी से बढ़ती इंजीनियरिंग शाखाओं में से एक है।

यह पढ़ाया जाता है
03 / 06
Image Credit : Istock

यह पढ़ाया जाता है

इस कोर्स में मुख्य रूप से Python, Machine Learning, Deep Learning, Data Mining, Big Data, Neural Networks और Artificial Intelligence Algorithms जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।

मिलती है ये नौकरी
04 / 06
Image Credit : Istock

मिलती है ये नौकरी

इस ब्रांच से इंजीनियरिंग करने के बाद छात्र डेटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, AI डेवलपर, बिजनेस एनालिस्ट या रिसर्च इंजीनियर जैसी उच्च सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों में जा सकते हैं।

हर क्षेत्र में डिमांड
05 / 06

हर क्षेत्र में डिमांड

स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा से लेकर लगभग हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग बढ़ रहा है। यही कारण है कि इस ब्रांच की डिमांड लगातार तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में NIT वारंगल के फाइनल ईयर के छात्र को विदेशी आईटी कंपनी ने 60 लाख से ऊपर का पैकेज दिया है। इसके बाद इंजीनियरिंग का ये ब्रांच छा गया है।

हर क्षेत्र में डिमांड
06 / 06

हर क्षेत्र में डिमांड

स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा से लेकर लगभग हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग बढ़ रहा है। यही कारण है कि इस ब्रांच की डिमांड लगातार तेजी से बढ़ रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited