पढ़ाई छोड़ चुके छात्र अब बनेंगे साक्षर, कमाल का है Bed कॉलेज का ये नया कार्यक्रम, जानें क्या है पूरा मामला

BEd कॉलेज जल्द ही एतिहासिक कदम लेने वाले हैं, और अपने आसपास के क्षेत्रों में उन लोगों को साक्षर बनाते दिखेंगे, जो किसी भी कारण से अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं। NCTE 4 वर्षीय बीएड के लिए एक ऐसा कार्यक्रम 'ULLAS (Understanding of Lifelong Learning for All in Society)' शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत साक्षर बनने का एक और सुनहरा मौका दिया जाएगा। (Ullas Scheme UPSC) अभी तक के अपडेट के अनुसार, इस नए कार्यक्रम के बारे में NCTE ने बीआरएबीयू व संबंधित दूसरे विश्वविद्यालयों को पत्र भेज दिया है।

क्या है ullas का उद्देश्य
01 / 05

क्या है ullas का उद्देश्य

इस (ULLAS) कार्यक्रम की मदद से देश में साक्षरता दर को बढ़ाया जा सकेगा। NCTE ने विश्वविद्यालयों को भेजे पत्र में कहा है कि 'उल्लास कार्यक्रम' 'नवभारत साक्षरता कार्यक्रम' से भी जाना जाएगा। खास बात यह होगी कि निरक्षर लोगों को पढ़ाने के लिए या उन्हें साक्षर बनाने के लिए बीएड कॉलेज के छात्रों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।और पढ़ें

वॉलेंटियर
02 / 05

वॉलेंटियर

'उल्लास कार्यक्रम' 'नवभारत साक्षरता कार्यक्रम' में शामिल होने वाले छात्र वॉलेंटियर कहे जाएंगे। छात्रों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो क्रेडिट दिए जाएंगे।

पोर्टल पर करना होगा रजिस्टर्ड
03 / 05

पोर्टल पर करना होगा रजिस्टर्ड

NCTE ने कहा है कि चार वर्षीय बीएड के छात्रों को 'उल्लास पोर्टल' पर पहले खुद को पंजीकृत करना होगा, ताकि ये पता चल सके कि वास्तव में कितने और कौन कौन 'ULLAS Scheme' में काम कर रहे हैं।

3 अक्टूबर से शुरू होगा कार्यक्रम
04 / 05

3 अक्टूबर से शुरू होगा कार्यक्रम

'उल्लास कार्यक्रम' की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी। चूंकि ये बहुत से लोगों के लिए नया कार्यक्रम है, ऐसे में ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी होगा, जो कि ऑनलाइन होगा। ओरिएंटेशन कार्यक्रम का मतलब है कि इस कार्यक्रम के बारे में बीएड कॉलेजों के छात्रों और शिक्षकों को उल्लास कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।और पढ़ें

नो इंटर्नशिप
05 / 05

नो इंटर्नशिप

बीएड के छात्रों को स्कूल में इंटर्नशिप करनी पड़ती है, लेकिन इस कार्यक्रम की मदद से उन्हें इंटर्नशिप के बिना पढ़ाने का कौशल मिलेगा। बीएड कॉलेजों में एनसीटीई की तरफ से मेंटर अप्वॉइंट किए जाएंगे जो शिक्षकों को ये बताएंगे कि कक्षा में कैसे छात्रों को पढ़ाना है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited