B.Com और B.Com Hons में क्या अंतर होता है, जानें क्या है बेस्ट

What Is The Difference Between Bcom And Bcom Hons: 12वीं कॉमर्स के छात्र अधिकतर बीकॉम या बीकॉम ऑनर्स में दाखिला लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में क्या अंतर होता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि दोनों में क्या अंतर और क्या बेस्ट करियर ऑप्शन है तो यहां जान लीजिए।

बीकॉम बीकॉम ऑनर्स के बीच क्या अंतर होता है
01 / 05

बीकॉम बीकॉम ऑनर्स के बीच क्या अंतर होता है

अक्सर छात्र बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स के बीच अंतर को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि दोनों में क्या अंतर होता है और क्या बेस्ट करियर ऑप्शन है तो यहां जान लीजिए।

सिलेबस अलग अलग
02 / 05

सिलेबस अलग अलग

बता दें दोनों ही पाठ्यक्रम एक ही एकेडमिक से आते हैं। हालांकि इनके सिलेबस में अंतर होता है।

तीन साल का यूजी कोर्स
03 / 05

तीन साल का यूजी कोर्स

बीकॉम तीन साल का यूजी कोर्स है, जिसमें कॉमर्स के सारे फील्ड्स की नॉलेज दी जाती है। जैसे फाइनेंशियल, मैनेजमेंट आदि। इसमें स्पशलाइजेशन चुनने का विकल्प नहीं होता है।

स्पेशलाइजेशन चुनने का विकल्प
04 / 05

स्पेशलाइजेशन चुनने का विकल्प

वहीं बीकॉम ऑनर्स में किसी भी एक विषय में जैसे अकाउंट्स, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स या टेक्सेशन में स्पेशलाइजेशन चुनने का विकल्प होता है।

थोड़ा टिपिकल और हार्ड
05 / 05

थोड़ा टिपिकल और हार्ड

बीकॉम ऑनर्स बीकॉम की तुलना में थोड़ा टिपिकल और हार्ड होता है। बीकॉम का फोकस जनरल कॉमर्स एंड ट्रेड पर होता है। वहीं ऑनर्स का फोकस स्पेशलाइज्ड कॉमर्स ट्रेड पर होता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited