पिता फौज से रिटायर और बेटी पहली रैंक लाकर बनी SDM, दो बार फेल होकर भी नहीं मानी हार

UP PCS Topper Divya Sikarwar Success story: असफलताओं से जिनका हौसला मजबूत होता है, वहीं दुनिया में कुछ कर गुजरते हैं। आज जिस महिला की कहानी हम आपको बताने वाले हैं उनका नाम है दिव्या सिकरवार। यूपी सरकार में एसडीएम दिव्या को दो बार असफलताओं का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरी बार में यूपी पीसीएस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया।

कौन हैं दिव्या सिकरवार
01 / 07

कौन हैं दिव्या सिकरवार

उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली दिव्या सिकरवार ने यूपीपीसीएस 2022 एग्जाम में राज्य पर में पहला स्थान हासिल किया था। इससे पहले वे एक बार मुख्य परीक्षा से और एक बार इंटरव्यू से बाहर हो चुकी थीं।

यूपी सरकार में एसडीएम
02 / 07

यूपी सरकार में एसडीएम

यूपी सरकार में एसडीएम दिव्या को दो बार असफलताओं का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरी बार में यूपी पीसीएस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया।

बिना कोचिंग पहला स्थान
03 / 07

बिना कोचिंग पहला स्थान

आगरा जिले के एत्मादपुर ब्लॉक के गांव नागला रामी की निवासी दिव्या सिकरवार ने यूपीपीसीएस एग्जाम की तैयारी बिना कोचिंग के पास की। इसके लिए उन्होंने स्व-अध्ययन को चुना और इसके माध्यम से ही तैयारी की।

फोन से बनाई दूरी
04 / 07

फोन से बनाई दूरी

दिव्या ने बताया कि तैयारी के समय उन्होंने फोन का इस्तेमाल बिल्कुल ही बंद कर दिया था और सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।

पिता सेना से रिटायर
05 / 07

पिता सेना से रिटायर

दिव्या सिकरवार के पिता राजपाल सिंह बीएसएफ से रिटायर हैं और वे अब गांव में खेती करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं जिनमें दिव्या सिकरवार सबसे बड़ी है।

प्रेरित करने वाली कहानी
06 / 07

प्रेरित करने वाली कहानी

असफलताओं से जिनका हौसला मजबूत होता है, वहीं दुनिया में कुछ कर गुजरते हैं। दिव्या सिकरवार की कहानी भी इसी तरह की है।

मां को बताया प्रेरणा
07 / 07

मां को बताया प्रेरणा

दिव्या सिकरवार ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां के साथ अपने परिवार व अपने पिता को दिया। वे कहती हैं कि उनकी मां ने बहुत से परेशानियां देखने के बाद भी उनका साथ दिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited