क्या बिहार की बहु को मिलेगी यूपी आंगनवाड़ी में नौकरी, जान लें नियम

उत्तर प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। इस भर्ती के माध्यम से कपल 23753 खाली पदों पर भर्तियां होने वाली है। बता दें कि आंगनवाड़ी भर्ती महिलाओं के लिए होती है। ऐसे में कुछ सवाल निकलकर सामने आते हैं कि आंगनवाड़ी भर्ती में कौन आवेदन कर सकता है? क्या बिहार की बहु या कोई महिला यूपी आंगनवाड़ी में नौकरी पा सकती है और आंगनवाड़ी में नौकरी के लिए क्या उम्र चाहिए। आइए इन सवालों के जवाब जानते हैं।

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती
01 / 05

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी में कुल 23000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। इसमें जिलेवार तरीके से भर्तियां की जा रही हैं। कई जिलों में भर्तियां साल के शुरुआत में ही हो गई थीं। वाराणसी, झांसी समेत कई जिलों में भर्तियां शुरू हुई हैं।

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती में कैसे करें आवेदन
02 / 05

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती में कैसे करें आवेदन?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- upanganwadibharti.in पर जाना होगा। इसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। हालांकि, आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं लगती है।

कौन कर सकता है अप्लाई
03 / 05

कौन कर सकता है अप्लाई?

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती में आवेदन करने के लिए 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए। महिला उम्मीदवारों के उम्र की बात करें तो 18 साल से ज्यादा और 35 साल से कम उम्र की उम्मीदवारों आवेदन कर सकती हैं।

क्या बिहार की बहु बन सकती है यूपी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
04 / 05

क्या बिहार की बहु बन सकती है यूपी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता?

उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सिर्फ जिले की मूल निवासी कैंडिडेट्स ही आवेदन की पात्र हैं। हालांकि, अगर बिहार या किसी अन्य राज्य की रहने वाली कोई महिला यूपी में बहु बनी है या मूल निवासी हो गई हैं, तो वो भी आवास प्रमाण पत्र दिखाकर आवेदन कर सकती हैं।

कितनी होती है सैलरी
05 / 05

कितनी होती है सैलरी?

यूपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के स्पेशल पोस्ट पर सेलेक्ट होने वालों को सैलरी के तौर पर 8000 रुपये मिलते हैं। इसके अलावा मिनी कार्यकर्ता के पद पर सेलेक्ट होने वालों को 6000 रुपये प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited