'खुद को बड़ा तुर्रम खां समझते हो' कहां से आया ये मुहावरा, जानें तुर्रम खां कौन था
'ज्यादा तुर्रम खां न बनो', 'खुद को बड़ा तुर्रम खां समझते हो' इस तरह के आपने कई मुहावरे सुने होंगे। लेकिन कभी इस बारे में जानने की कोशिश की है कि तुर्रम खां कौन था? तुर्रम खां भारतीय था या कोई विदेशी? क्यों इसके नाम पर आज भी चलते हैं ढेरों मुहावरे? क्या किया इन्होंने जो इतने प्रसिद्ध हो गए चलिए जानते हैं इस इंट्रेस्टिंग फैक्ट के बारे में
तुर्रम खां कौन था, TURRAM KHAN kaun tha
तुर्रम खां का असली नाम तजुर्बे खान था। एक आम सैनिक होने की बावजूद उन्होंने ऐसी वीरता और साहस दिखाई, जो हमेशा के लिए यादगार रह गई। भले उनकी आज एक भी फोटो नहीं है, लेकिन उनके काम की वजह से लोग उनकी कल्पना कर सकते हैं।
तुर्रम खां उर्फ तजुर्बे खान, TURRAM KHAN in Hindi
तजुर्बे खान देश के वीर शहीदों में से एक थे। हो सकता है इन्हें कम लोग जानते हों, लेकिन ये बात है 1857 क्रांति के समय की, जब भारत के कोने कोने से अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई जा रही थी, छोटे बड़े युद्ध लड़े जा रहे थे। बात 1857 की हुई है तो पहले ये जानें कि 1857 की क्रांति मेरठ से शुरू हुई थी, और इसे शुरू करने वाले थे मंगल पांडे।और पढ़ें
अंग्रेजों के खिलाफ बोला धावा, Turrebaz Khan History
उस क्रांति के दौर में देशभर में कई शहर से स्वतंत्रता सेनानियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। अंग्रेजों की नाक में ऐसा दम कर दिया, कि वहां से अंग्रेजों को भारत की एकता का अंदाजा हुआ। ये कहानी उसी वक्त की है हैदराबाद के तुर्रम खां की।
1857 की क्रांति, 1857 Revolt
1857 की क्रांति में हैदराबाद के निजामों ने अंग्रेजों का साथ दिया, बहुत से सिपाही इस निर्णय से खुश नहीं थे, लेकिन एक सिपाही को अपने सीनियर की बात माननी होती है। बहरहाल, अंग्रेजों को दिल्ली में सैकड़ो सैनिकों की जरूरत पड़ी, ऐसे में हैदराबाद के निजामों ने 500 से 600 लोगों की टुकड़ी दिल्ली भेजने का हुक्म दिया। यह जिम्मा दिया गया चीता खान नाम के अफसर को, लेकिन उन्होंने दिल्ली जाने और देशवासियों के खिलाफ लड़ने से इन्कार कर दिया, जिसके बाद अंग्रेजों ने चीता खान को रेजीडेंसी हाउस में कैद कर लिया।और पढ़ें
तजुर्बे खान की वीरता, Turrebaz Khan information
निजाम की सेना के एक और जांबाज थे, जिनका नाम थ तजुर्बे खान। इन्होंने चीता खान को छुड़वाने की ठानी, हालांकि अंग्रेजों पर हमला करना आसान नहीं था, क्योंकि अंग्रेजी सेना के पास आधुनिक हथियार थे। लेकिन उनमें वीरता कूट कूट कर भरी थी, उन्होंने रात में ही रेजीडेंसी हाउस पर अचानक हमला कर दिया, उन्हें लगा था कि रात में अंग्रेज लड़ाई के लिए तैयार नहीं होंगे और चीता खान को छुड़ा लेंगे।और पढ़ें
गद्दारी, Turrebaz Khan History
कहते हैं तजुर्बे खान के हमले की खबर अंग्रेजों तक पहुंच गई थी, वे तैयार थे, बावजूद इसके तजुर्बे खान की सेना ने अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिए, इधर तजुर्बे खान अपनी सेना के साथ ब्रिटिशर्स पर कहर बरसा रहे थे, कि अंग्रेजों ने तोपों और बंदूको का इस्तेमाल शुरू कर दिया, जिसके बाद युद्ध का मुंह अंग्रेजों की ओर मुड़ गया। ये लड़ाई 17 जुलाई 1857 को लड़ी गई, तजुर्बे खान और उनकी सेना की तलवार अंग्रेजी तोपों और बंदूकों के सामने नहीं टिक पाईं, लेकिन उनकी शूरता हमेशा हमेशा के लिए याद की जाती है।और पढ़ें
IPL 2025 में MI का पहला मैच नहीं खेलेंगे कप्तान, मिली बड़ी सजा
जब अर्जुन को झेलना पड़ा अप्सरा का क्रोध, स्त्री बन इधर उधर भटकते फिरे पार्थ
Chanakya Niti: एक बुद्धिमान व्यक्ति को ये 5 बातें किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए
रोहित शर्मा की EX-गर्लफ्रेंड सोफिया ने सर्जरी से बनवाए मोटे-मोटे होठ, महीन सुई से हुए हजारों छेद
IIT की परीक्षा इतनी कठिन क्यों होती है, Khan सर ने बताया कारण
Chai Shayari In Hindi: चाय का जायका बढ़ा देंगी ये 10 शायरी, हर घूंट में मिलेगा इश्क का स्वाद
शिवसेना और भाजपा के बीच सबकुछ ठीक है? एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे गिरीश महाजन; मतभेद पर दिया जवाब
टेनेसी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मौरिस स्टुके से टाइम्स नाउ की खास बातचीत, एआई की नैतिक चुनौतियों पर डाला प्रकाश
सिगरेट, तंबाकू पर जीएसटी बढ़कर 35 प्रतिशत होने की संभावना, 21 दिसंबर को निर्णय लेगी परिषद
बिहार के गया में डिप्टी मेयर का हाल, सड़क किनारे सब्जी बेचने को मजबूर; रिकॉर्ड मतों से हुई थी विजयी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited