प्रयागराज से दूर रहकर भी महाकुंभ में ऐसे छा गईं IPS अनुकृति, दो बार UPSC में गाड़ा झंडा

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में इस भारी भीड़ में महाकुंभ से 580 किमी दूर रहकर भी बिछड़ों को मिलाने वाली IPS अनुकृति शर्मा की चर्चा हर तरफ हो रही है। एडिशनल एसपी संभल अनुकृति शर्मा के काम की सराहना हर तरफ हो रही है। आइए IPS अनुकृति के करियर को करीब से जानते हैं।

कौन हैं IPS अनुकृति शर्मा
01 / 07

कौन हैं IPS अनुकृति शर्मा?

अनुकृति शर्मा मूल रूप से राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं। वो साल 2020 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। अनुकृति ने जयपुर के इंडो भारत इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है।

BSMS की डिग्री
02 / 07

BSMS की डिग्री

स्कूलिंग के बाद कोलकाता स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च से बीएसएमएस की डिग्री हासिल की। 2012 में वह पीएचडी करने के लिए अमेरिका के हयूस्टन टेक्सास स्थित राइस यूनिवर्सिटी चली गईं।

NASA में नौकरी
03 / 07

NASA में नौकरी

पीएचडी करने के दौरान ही उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन जिसे लोग नासा के नाम से भी जानते हैं। NASA की तरफ से ज्वालामुखियों पर रिसर्च करने के लिए एक नौकरी का ऑफर आ गया।

छोड़ी अमेरिका की नौकरी
04 / 07

छोड़ी अमेरिका की नौकरी

अनुकृति शर्मा ने साल 2014 में अमेरिका की नौकरी छोड़ दी। देश की मिट्टी से जुड़े रहने की चाह ने उन्हें 2014 में फिर भारत पहुंचा दिया। इसके बाद वो यूपीएससी की तैयारी में लग गईं।

UPSC में मिली सफलता
05 / 07

UPSC में मिली सफलता

पहले दो प्रयास में असफल रहने के बाद भी अनुकृति नहीं रुकीं। तैयारी कर तीसरे प्रयास इंटरव्यू तक पहुंच गईं। हालांकि वह अफसर नहीं बन सकीं। 2018 में अपने चौथे प्रयास के दौरान अनुकृति ने ऑल इंडिया 355वीं रैंक हासिल कर IRS कैडर में चयन हुआ।

ऐसे बनीं IPS
06 / 07

ऐसे बनीं IPS

अनुकृति ने साल 2020 में अपना पांचवा अटेंप्ट दिया और इस बार भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी बन गई। फिलहाल वो संभल में बतौर एडिशनल एसपी तैनात हैं।

महाकुंभ के लिए किया काम
07 / 07

महाकुंभ के लिए किया काम

अनुकृति मौनी अमावस्या के बाद से लगातार महाकुंभ में अपनों से बिछड़े लोगों को उनके घरवालों से मिलाने के लिए प्रयासरत हैं। वो अब तक एक दर्जन लोगों को उनके परिवारवालों तक पहुंचा चुकी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited