लेडी डॉक्टर को UPSC का जुनून, पहले ही प्रयास में Rank 2 लाकर बन गईं IAS

यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक करने में कई छात्रों को सालों लग जाते हैं। वहीं, IAS रेनू राज का नाम सामने आता है। रेनू राज ने डॉक्टरी की ड्यूटी के साथ यूपीएससी की तैयारी की और पहले ही प्रयास में इसे क्रैक कर इतिहास रच दिया। हालांकि, उनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा है। आइए IAS रेनू के करियर को करीब से जानते हैं।

IAS रेनू राज
01 / 06

IAS रेनू राज

IAS रेनू राज ने यूपीएससी 2014 में पहले प्रयास में ही सेकंड रैंक लाकर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। रेनू राज ने यूपीएससी के अपने फर्स्ट अटेंप्ट में ही तहलका मचा दिया था।

केरल की रहने वाली
02 / 06

केरल की रहने वाली

आईएएस ऑफिसर रेनू राज केरल के कोट्टायम की रहने वाली हैं। डॉ रेनू राज ने अपनी शुरुआती पढ़ाई केरल के कोट्टायम में सेंट टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने कोट्टायम के ही सरकारी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई की।

डॉक्टर की प्रैक्टिस
03 / 06

डॉक्टर की प्रैक्टिस

साल 2013 में उन्होंने मेडिकल प्रैक्टिस के साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी और बेहद कम समय में उन्होंने इस कठिन परीक्षा में अपना डंका बजा दिया।

UPSC करने का मन
04 / 06

UPSC करने का मन

मेडिकल की पढ़ाई के दौरान रेनू राज का मन सिविल सर्विस में जाने का हुआ। रेनू राज ने मेडिकल की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी में लग गईं। इस दौरान उनके फैसले ने परिवार वालों को चौंका दिया था।

पहले प्रयास में पास
05 / 06

पहले प्रयास में पास

रेनू राज ने यूपीएससी के अपने फर्स्ट अटेंप्ट में ही तहलका मचा दिया था। यूपीएससी 2014 में पहले प्रयास में ही Rank 2 लाकर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। फिलहाल आईएएस रेनू राज वायनाड की जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत हैं।

सख्त एक्शन के लिए मशहूर
06 / 06

सख्त एक्शन के लिए मशहूर

IAS रेनू राज को भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन को लेकर जाना जाता है। आईएएस रेणु राज के पति का नाम श्रीराम वेंकटरमन है। वह भी एक आईएएस अधिकारी ही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited