शादी की डर से घर छोड़ भागी और 7 साल बाद अफसर बनकर लौटी, जानें कौन हैं संजू रानी

PCS Sanju Rani Verma Success story: उत्तर प्रदेश के मेरठ के साधारण से परिवार में जन्मी संजू रानी वर्मा UPSC निकालकर IAS बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा था उनका खुद का परिवार। मां का निधन हुआ तो उन पर शादी का दवाब आया। शादी के डर से वह घर से भाग गईं और 7 साल बाद अफसर बनकर लौटीं।

संजू रानी वर्मा
01 / 07

संजू रानी वर्मा

मेरठ के साधारण से परिवार में जन्मी संजू रानी वर्मा UPSC निकालकर IAS बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा था उनका खुद का परिवार।

मेरठ की हैं संजू रानी
02 / 07

मेरठ की हैं संजू रानी

मेरठ की PCS संजू रानी वर्मा की मां का देहांत हुआ तो वह मेरठ के आरजी डिग्री कॉलेज से ग्रैजुएशन कर चुकी थीं और दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पीजी कर रही थीं।

घर से भागीं
03 / 07

घर से भागीं

वह इस फैसले का विरोध करते हुए घर से भाग गईं और 7 साल बाद अफसर बनकर लौटी। संजू बताती हैं, 'उस साल (2013) में मैंने न केवल अपना घर छोड़ा बल्कि मुझे डीयू का अपना वह पीजी कोर्स भी छोड़ना पड़ा।'

संघर्ष की दास्तां
04 / 07

संघर्ष की दास्तां

वह बताती हैं कि मैंने किराए पर एक कमरा लिया और बच्‍चों को पढ़ाने लगी। वहां प्राइवेट स्‍कूलों में पार्ट टाइम टीचर के तौर पर भी पढ़ाया और साथ ही सिविल सेवा की तैयारी करती रही।

पीसीएस परीक्षा में कामयाब
05 / 07

पीसीएस परीक्षा में कामयाब

उन्होंने यूपी पीसीएस एग्‍जाम (2018) में कामयाबी हासिल की। अब संजू वर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में बतौर कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर कार्यरत हैं।

प्रेरक व्यक्तित्व
06 / 07

प्रेरक व्यक्तित्व

उन्होंने अपनी जिद से उन महिलाओं को प्रेरित किया है, जो पढ़ना तो चाहती हैं, लेकिन घरवालों के कारण पढ़ नहीं पातीं।

परिवार राह में रोड़ा
07 / 07

परिवार राह में रोड़ा

मेरठ के साधारण से परिवार में जन्मी संजू रानी वर्मा UPSC निकालकर IAS बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा था उनका खुद का परिवार।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited