नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का सिविल सर्वेंट परिवार, बेटी दामाद सब IAS

देश के नए चुनाव आयुक्त पूर्व आईएएस ज्ञानेश कुमार को बनाया गया है। 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी रहे ज्ञानेश कुमार साल 2029 तक चुनाव आयुक्त के पद पर कार्यरत रहेंगे। ऐसा कह सकते हैं कि पूर्व IAS ज्ञानेश कुमार का पूरा परिवार सिविल सेवा में है। आइए जानते हैं उनके परिवार में कौन-कौन किस पद पर तैनात है।

नए चुनाव आयुक्त
01 / 06

नए चुनाव आयुक्त

पूर्व आईएएस ज्ञानेश कुमार को देश का नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है। ज्ञानेश कुमार ने केरल सरकार में एर्नाकुलम के सहायक कलेक्टर, अदूर के उप-कलेक्टर और केरल सरकार के सचिव के रूप में काम किया है। ज्ञानेश कुमार ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इसके अलावा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के हार्वर्ड इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट से से इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है।

ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी
02 / 06

ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी

पूर्व IAS ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी का नाम मेधा रूपम है। मेधा रूपम साल 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं। मेधा स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। मेधा रूपम इस समय कासगंज की डीएम हैं।

मेधा रूपम के पति भी IAS
03 / 06

मेधा रूपम के पति भी IAS

मेधा रूपम की शादी साल 2013 बैच के आईएएस मनीष बंसल से हुई है। ज्ञानेश कुमार के बड़े दामाद यानी IAS मनीष यूपी कैडर में ही सहारनपुर के जिलाधिकारी पद पर तैनात हैं। मनीष बंसल पंजाब के छोटे से शहर संगरूर से ताल्लुक रखते हैं।

ज्ञानेश कुमार की छोटी बेटी
04 / 06

ज्ञानेश कुमार की छोटी बेटी

नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की छोटी बेटी का नाम अभिश्री है। अभिश्री ने साल 2017 में यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा क्रैक की थी। वो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में IRS के पद पर तैनात हैं। अभिश्री ने यूपीएससी की परीक्षा रैंक 297 लाकर क्रैक की थी।

ज्ञानेश कुमार के छोटे दामाद
05 / 06

ज्ञानेश कुमार के छोटे दामाद

पूर्व IAS ज्ञानेश कुमार के छोटे दामाद यानी IRS अभिश्री के पति भी IAS अधिकारी हैं। अभिश्री की शादी IAS ऑफिसर अक्षय लबरू से हुई है। अक्षय लबरू जम्मू-कश्मीर में इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर और लेफ्टिनेंट गवर्नर के सचिवालय के एडिशनल सचिव के तौर पर कार्यरत हैं।

परिवार में और भी सिविल सर्वेंट
06 / 06

परिवार में और भी सिविल सर्वेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के भाी साल 1991 बैच के IAS ऑफिसर है। वहीं, उनके बहनोई उपेंद्र जैन साल 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited