भारत की बानु मुश्ताक ने रचा साहित्यिक इतिहास, मिला 50,000 पाउंड का इंटरनेशनल बुकर प्राइज

77 वर्षीय लेखिका, वकील, कार्यकर्ता और महिलाओं तथा हाशिए पर पड़े लोगों की निडर आवाज बानू मुश्ताक ने साहित्यिक इतिहास रच दिया है। वह अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली कन्नड़ लेखिका बनीं, उन्होंने लघु कथा संग्रह 'हार्ट लैंप' के लिए अपनी अनुवादक दीपा भस्थी के साथ यह प्रतिष्ठित सम्मान साझा किया। जानें बानू मुश्ताक की हार्ट लैंप क्या है और इसे बुकर पुरस्कार क्यों मिला?

जाने कौन हैं बानु मुश्ताक जिन्होंने इंटरनेशनल बुकर प्राइज जीतकर रच दिया साहित्यिक इतिहास
01 / 04

जाने कौन हैं बानु मुश्ताक, जिन्होंने इंटरनेशनल बुकर प्राइज जीतकर रच दिया साहित्यिक इतिहास

बानू मुश्ताक को उनके कन्नड़ लघु कथा संग्रह के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार ने नवाजा गया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भी बानू मुश्ताक को बधाई दी और सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘साहित्य के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली गौरवशाली कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक को हार्दिक बधाई। यह कन्नड़, कन्नड़ भाषियों और कर्नाटक के जश्न मनाने का समय है।’’

किस लिए मिला इंटरनेशनल बुकर प्राइज
02 / 04

किस लिए मिला इंटरनेशनल बुकर प्राइज

लेखिका, कार्यकर्ता और वकील मुश्ताक का लघु कथा संग्रह ‘हृदय दीप’ (हार्ट लैंप) मंगलवार 20 मई की रात अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाला पहला कन्नड़ लघु कथा संग्रह बन गया।

पहली बार किसी कन्नड़ कृति को मिला सम्मान
03 / 04

पहली बार किसी कन्नड़ कृति को मिला सम्मान

यह पुरस्कार, जिसमें 50,000 पाउंड का पुरस्कार शामिल है, कई प्रथम उपलब्धियों का प्रतीक है - पहली बार किसी कन्नड़ कृति को यह सम्मान मिला है तथा यह पहला लघु कहानी संग्रह है जिसने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है।

बानू मुश्ताक की हार्ट लैंप क्या है और इसे बुकर पुरस्कार क्यों मिला
04 / 04

बानू मुश्ताक की हार्ट लैंप क्या है और इसे बुकर पुरस्कार क्यों मिला?

पहली बार अंग्रेजी में प्रकाशित, हार्ट लैंप 1990 और 2023 के बीच लिखी गई 12 कहानियों का संग्रह है। यह कर्नाटक में मुस्लिम महिलाओं के रोजमर्रा के जीवन और संघर्षों की पड़ताल करती है जिसमें धर्म, राजनीति और सामाजिक मानदंड किस तरह से पीड़ा और चुप्पी थोपते हैं, इसकी आलोचना की गई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited