विदेश से पढ़ी हैं कुमार विश्वास की दोनों बेटी, जानें क्या करती हैं उनकी पत्नी

के सबसे लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास का आज यानी 10 फरवरी को जन्मदिन है। इस मौके पर हम आपको उनके परिवार के बारे में बताएंगे कि उनकी पत्नी मंजू शर्मा और बेटी अग्रता-कुहू कितनी पढ़ी लिखी हैं। उनकी छोटी बेटी कुहू शर्मा ने लंदन स्थित दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित द किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

कुमार विश्वास का जन्मदिन
01 / 07

कुमार विश्वास का जन्मदिन

देश के सबसे लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास का आज यानी 10 फरवरी को जन्मदिन है। उत्तर प्रदेश के पिलखुवा में उनका जन्म हुआ था।

कुमार विश्वास का परिवार
02 / 07

कुमार विश्वास का परिवार

इस मौके पर हम आपको उनके परिवार के बारे में बताएंगे कि उनकी पत्नी मंजू शर्मा और बेटी अग्रता-कुहू कितनी पढ़ी लिखी हैं।

छोटी बेटी कुहू
03 / 07

छोटी बेटी कुहू

उनकी छोटी बेटी कुहू शर्मा ने लंदन स्थित दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित द किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। द किंग्स कॉलेज की वेबसाइट https://www.kcl.ac.uk/ से मिली जानकारी के अनुसार, बीएससी मनोविज्ञान की UK फीस £9,250 (941428 रुपसे) और इंटरनेशनल फीस £37,368 (3803165 रुपये) प्रतिवर्ष है।

बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा
04 / 07

बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा

कुमार विश्वास की बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है। अग्रता की पढ़ाई यूनाईटेड किंगडम के Warwick Business School से हुई है।

अग्रता का हुआ है रोका
05 / 07

अग्रता का हुआ है रोका

अग्रता शर्मा ने नॉटिंघम के स्कूल ऑफ आर्ट एंड डिजाइन से भी एजुकेशन ली है। इंस्टाग्राम पर वह काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उनका रोका हुआ है ।

कुमार विश्वास की पत्नी
06 / 07

कुमार विश्वास की पत्नी

कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा मूल रूप से अजमेर की ही रहने वाली हैं। मंजू शर्मा ने राजस्थान युनिवर्सिटी से ही पीएचडी की है।

आरपीएससी की मेंबर रहीं
07 / 07

आरपीएससी की मेंबर रहीं

मंजू शर्मा ने आरपीएससी से कॉलेज लेक्चरर की परीक्षा पास कर राजस्थान के ही कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में ज्वॉइन किया था। वह आरपीएससी में मेंबर भी रही हैं ।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited