दिन में नौकरी, रात में UPSC की तैयारी, पहले प्रयास में बिना कोचिंग IAS बनीं सृष्टि

IAS Srishti Dabas Motivational Story: यूपीएससी परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं। लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन कुछ ही इसमें सफल हो पाते हैं। आईएएस सृष्टि डबास का जन्म 13 अक्टूबर 1998 को हुआ था। वह पढ़ाई में सृष्टि शुरुआत से अच्छी रही हैं। आईएएस सृष्टि डबास उनमें से हैं जिन्होंने पहले प्रयास में इस परीक्षा को पास कर इतिहास रचा।

आईएएस सृष्टि डबास
01 / 07

आईएएस सृष्टि डबास

यूपीएससी परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं। लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन कुछ ही इसमें सफल हो पाते हैं।

यूपीएससी रैंक 6
02 / 07

यूपीएससी रैंक 6

आईएएस सृष्टि डबास उनमें से हैं जिन्होंने पहले प्रयास में इस परीक्षा को पास कर इतिहास रचा। यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 की परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल 2024 में जारी हुआ जिसे सृष्टि डबास ने रैंक 6 के साथ क्रैक किया।

पिता दिल्ली पुलिस में
03 / 07

पिता दिल्ली पुलिस में

IAS सृष्टि डबास मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली हैं। उनकी पूरी पढ़ाई होम टाउन दिल्ली में ही हुई है। सृष्टि के पिता दिल्ली पुलिस में तैनात हैं। वहीं, उनकी माता एक गृहिणी हैं।

सृष्टि की स्कूलिंग
04 / 07

सृष्टि की स्कूलिंग

सृष्टि की स्कूलिंग गंगा इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। उन्हें 10वीं में 10 CGPA और 12वीं में 96% मार्क्स प्राप्त हुए थे। स्कूलिंग के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया।

बैचलर और मास्टर्स
05 / 07

बैचलर और मास्टर्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन से उन्होंने बीए पॉलिटिकल साइंस की डिग्री हासिल की। इसके बाद इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU से उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।

आरबीआई की नौकरी
06 / 07

आरबीआई की नौकरी

सृष्टि डबास ने रिजर्व बैंक में ग्रेड बी की परीक्षा क्रैक की और आरबीआई में एचआर डिपार्टमेंट में उनका चयन हो गया। आरबीआई में काम करते हुए सृष्टि का मन सिविल सर्विस में जाने का हो गया।

लंच ब्रेक और रात के समय तैयारी
07 / 07

लंच ब्रेक और रात के समय तैयारी

सृष्टि डबास एक इंटरव्यू में बताती हैं कि रिजर्व बैंक में नौकरी करते हुए वो बहुत मुश्किल से पढ़ाई के लिए समय निकाल पाती थीं। इस दौरान वो RBI के लाइब्रेरी में और लंच ब्रेक में पढ़ाई किया करती थीं। दिन में नौकरी के बाद रात को तैयारी करती थीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited