3.5 फीट के कद का लोगों ने उड़ाया मजाक, आरती ने पहली बार में IAS बन दिया मुंहतोड़ जवाब
आईएएस अधिकारियों की सफलता की कहानी युवाओं को प्रेरित करती हैं। कई अधिकारी ऐसे हैं जो विपरीत परिस्थितियों में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करते हैं और आईएएस बनते हैं। साढ़े 3 फीट हाइट वाली जिस IAS आरती डोगरा का स्कूल-कॉलेज में मजाक बना, उन्होंने यूपीएससी के पहले प्रयास में 56वीं रैंक लाकर मजाक बनाने वालों की बोलती बंद कर दी।

आईएएस आरती डोगरा
कद नहीं काम बोलता है..., इस बात को साबित कर दिया है साढ़े 3 फीट हाईट वाली आईएएस आरती डोगरा ने। स्कूल-कॉलेज में उनके कद का मजाक बना तो यूपीएससी की तैयारी की और पहले प्रयास में 56वीं रैंक लाकर मजाक बनाने वालों की बोलती बंद कर दी।

कैसा है परिवार
आरती का जन्म उत्तराखंड के देहरादून जिले में हुआ था। आरती अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं। उनके पिता राजेन्द्र डोगरा पेश से कर्नल और मां कुमकुम स्कूल प्रिसिंपल हैं।

डीयू से ग्रेजुएशन
आरती की स्कूलिंग देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल और ग्रेजुएशन लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स में हुई। आरती की मुलाकात उत्तराखंड की पहली महिला आईएएस मनीषा पंवार से हुई। मनीषा पंवार ने आरती को यूपीएससी की तैयारी की सलाह दी।

2006 बैच की अधिकारी
उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और साल 2006 बैच के राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर बन गईं। आरती डोगरा बीकानेर, अजमेर की कलेक्टर रही हैं।

काम को मिला सम्मान
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके कामों के मुरीद रह चुके हैं। आरती डोगरा को स्टेट लेवल से लेकर नेशनल लेवल तक कई अवार्ड मिल चुके हैं।

कामों से पहचान
आरती ने बीकानेर की जिलाधिकारी के तौर पर ‘बंको बिकाणो’ नामक अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के जरिए ‘खुले में शौच ना करने’ के लिए कहा गया। बंको बिकाणो की सफलता के बाद आरती डोगरा को राष्ट्रीय और राज्य स्तर के कई पुरस्कार मिले।

तानों से आई ताकत
आरती की शारीरिक बनावट पर कई तरह के सवाल उठे थे लेकिन वे डगमगाई नहीं। आरती अपनी कम हाईट के कारण बचपन से ही ताने सुनने लगी थीं। लेकिन इन मजाक और तानों ने उनके अंदर कोई हीनभावना नहीं बल्कि एक ताकत पैदा की। उन्होंने तय कर लिया था कि एक दिन अपनी काबलियत और मेहनत के बल पर वह अपनी इस कमी को छोटा कर देंगी।

Fashion Fight: एक ही थान का कपड़ा फाड़ चार-चार लहंगे सिलवा बैठी ये हसीनाएं, बॉलीवुड में पड़ा ऐसा फैशन का अकाल, नहीं बता पाएंगे अंतर

Top 7 TV Gossips: ऊप्स मुमेंट का शिकार हुई GHKKPM की सवि, शादी के बाद ऐसी हो गई मुनव्वर फारूकी की जिंदगी

बॉलीवुड के इन डायरेक्टर्स की फिल्मों को छिप-छिपकर देखते हैं बच्चे, बिना कमरें में कुंडी लगाए नहीं देख सकते एक भी सीन

दोस्ती यारी, सोशल मीडिया सब किनारे कर 2 बार पास की यूपीएससी, बनीं आईपीएस से आईएएस

पेट की गंदगी एक झटके में बाहर करेंगी ये देसी ड्रिंक, कब्ज और पेट की गैस होगी मिनटों में गायब

Manipur Violence: गुवाहाटी में ही होगी मणिपुर जातीय हिंसा मामलों की सुनवाई; सुप्रीम कोर्ट ने सुना दिया ये आदेश

30 वर्षों की समृद्ध विरासत के साथ, अगिलस डायग्नोस्टिक्स ने डायग्नोस्टिक क्षेत्र में अपनी अग्रणी पहचान बनाई है। टाइम्स डायग्नोस्टिक सर्वेक्षण में रैंक 1 प्राप्त कर अगिलस ने उद्योग में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। उत्कृष्टता, नवाचार और सुलभता के प्रति इसकी मजबूत प्रतिबद्धता ने स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों से लेकर रोगियों तक, सभी हितधारकों का विश्वास अर्जित किया है। बॉलीवुड आइकॉन अनिल कपूर के ब्रांड एंबेसडर बनने से अगिलस की छवि ‘विश्वास, गति और सटीकता’ के प्रतीक के रूप में और भी मजबूत हुई है।

IIT JAM 2025 Result: 18 मार्च को जारी होगा आईआईटी जेएएम परीक्षा का परिणाम, jam2025.iitd.ac.in से करें चेक

आयुर्वेद में खास महत्व रखती है ये जड़ी-बूटी, सिर से पैर तक की समस्याओं की करती है छुट्टी, गंभीर बीमारियों का है रामबाण इलाज

1000 करोड़ जेब में करने की तैयारी में आदित्य चोपड़ा, Pathaan 2 से पहले जॉन अब्राहम संग बनाएंगे Jim Prequel
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited