पिता सिक्योरिटी गार्ड और बेटी बनी आईएएस, UPSC में हिंदी मीडियम से टॉप कर रचा इतिहास

IAS Ankita Kanti UPSC topper Success story: अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती है। इस बात को साबित कर दिखाया है देहरादून के हरभजवाला की रहने वाली अंकिता कांति (Ankita Kanti) ने। उन्होंने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा UPSC को पास कर देशभर में 137वीं रैंक हासिल की है। खासबात ये है कि अंकिता ने हिंदी मीडियम से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा टॉप की है।

आईएएस अंकिता कांति
01 / 05

आईएएस अंकिता कांति

देहरादून के हरभजवाला की रहने वाली अंकिता कांति (Ankita Kanti) ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा UPSC को पास कर देशभर में 137वीं रैंक हासिल की है।

हिंदी मीडियम टॉपर
02 / 05

हिंदी मीडियम टॉपर

अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती है। इस बात को साबित कर दिखाया है अंकिता ने। अंकिता ने हिंदी मीडियम से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा टॉप की है।

पिता सिक्योरिटी गार्ड
03 / 05

पिता सिक्योरिटी गार्ड

UPSC में 137वीं रैंक हासिल करने वाली अंकिता उत्तराखंड के चमोली जिले के छोटे से गांव चिरखून से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता देवेश्वर कांति एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत हैं।

10वीं और 12वीं टॉपर
04 / 05

10वीं और 12वीं टॉपर

अंकिता ने हाई स्कूल की पढ़ाई तुंतोवाला स्थित दून मॉडर्न स्कूल से की, जहां उन्होंने 92.40% अंक प्राप्त कर उत्तराखंड बोर्ड में 22वां स्थान हासिल किया। वहीं संजय पब्लिक स्कूल करबारी से 12वीं में 96.4% अंकों के साथ देहरादून टॉप किया और प्रदेश स्तर पर चौथे स्थान पर रहीं।

कहां से की ग्रेजुएशन
05 / 05

कहां से की ग्रेजुएशन

अंकिता ने डीबीएस कॉलेज से बीएससी और डीएवी कॉलेज से एमएससी (फिजिक्स) की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited