पिता विंग कमांडर और बेटी बनी IAS, 194वीं रैंक लाकर रच दिया इतिहास

IAS Aditi Yadav Motivational inspirational story: सिविल सेवा परीक्षा 2024 बैच की आईएएस अदिति यादव ने पहले ही प्रयास में सफलता पाकर कीर्तिमान रचने का काम किया। राजस्थान के बहरोड़ की रहने वाली अदिति ने 194 वीं रैंक हासिल की थी। अदिति सेवानिवृत्त विंग कमांडर ऋषिदेव यादव की बेटी हैं।

आईएएस अदिति यादव
01 / 07
Image Credit : Instagram

आईएएस अदिति यादव

सिविल सेवा परीक्षा 2024 बैच की आईएएस अदिति यादव ने पहले ही प्रयास में सफलता पाकर कीर्तिमान रचने का काम किया।

पहले प्रयास में आईएएस
02 / 07
Image Credit : Instagram

पहले प्रयास में आईएएस

जहां अधिकांश युवा कई प्रयास और वर्षों की मेहनत के बावजूद सिविल सेवा परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं, वहां अदिति का पहले प्रयास में आईएएस बनना प्रेरणा देने वाला है।

यूपीएससी रैंक
03 / 07
Image Credit : Instagram

यूपीएससी रैंक

राजस्थान के बहरोड़ की रहने वाली अदिति ने 194 वीं रैंक हासिल की थी। उन्हें राजस्थान कैडर अलॉट हुआ है और सहायक कलेक्टर श्रीगंगानगर पर लगाया गया हैं।

बचपन से होनहार
04 / 07
Image Credit : Instagram

बचपन से होनहार

2024 बैच की यंग आईएएस अदिति यादव ने पहले ही प्रयास में सफलता को छू लिया। वह राजस्थान के बहरोड़ की रहने वाली हैं। यूपीएससी परीक्षा में अदिति ने 194 वीं रैंक के साथ आईएएस में चयन पाया।

पिता विंग कमांडर
05 / 07
Image Credit : Instagram

पिता विंग कमांडर

अदिति सेवानिवृत्त विंग कमांडर ऋषिदेव यादव की बेटी हैं। ऋषिदेव यादव के दो बेटियां हैं। अदिति इसमें बड़ी बेटी हैं।

युवाओं के लिए बनीं प्रेरणा
06 / 07
Image Credit : Instagram

युवाओं के लिए बनीं प्रेरणा

अदिति यादव जब आईएएस बनकर अपने गांव पहुंची तो उनका भव्य स्वागत किया गया। गांव के युवा उनसे प्रेरणा लेकर अब सिविल सेवा की तैयारी में जुट गए हैं ।

माता पिता को दिया श्रेय
07 / 07
Image Credit : Instagram

माता पिता को दिया श्रेय

अदिति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited