भेड़चाल से अलग फैसले ने एक साल में दिलाए 2 मुकाम, पहले PCS फिर UPSC पास कर बनी IAS
आस्था सिंह ने मात्र 21 साल की उम्र में डबल धमाल कर दिखाया, पंजाब के पंचकुला की रहने वाली आस्था सिंह ने पहले प्रयास में हरियाणा पीसीएस परीक्षा को पास कर दिखाया। इसके बाद उन्हें टैक्सेशन ऑफिसर का पद मिला, इस पद पर काम करते हुए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और पहले प्रयास में उन्होंने IAS बन इतिहास रच दिया। आइये जानते हैं उनकी प्रेरणादायक कहानी (IAS, AIR 61, UPSC CSE 2024 ! Haryana HCS 2024, AIR 31)
21 की उम्र में डबल धमाल, आस्था सिंह ने एक हर साल में हरियाणा PCS फिर UPSC किया पास
जहां हर साल लाखों लोग यूपीएससी या दूसरी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर की ओर दौड़ पड़ते हैं, (Aastha Singh IAS Age) वहीं 21 वर्षीय आस्था सिंह ने इस अफरा-तफरी से दूर जाने का फैसला किया। उन्होंने न केवल हरियाणा पीसाीएस बल्कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भी पहली बार में निकाल दी।
कौन हैं आस्था सिंह, Aastha Singh IAS Qualification
पंजाब के पंचकुला की रहने वाली आस्था सिंह का पैतृक निवास यूपी के जौनपुर जिले के डोभी तहसील में कुशहां कनौरा गांव है। (Aastha Singh IAS Education Qualification) उन्होंने होमटाउन से स्कूलिंग की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से उन्होंने इकनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। (Aastha Singh IAS Biography) वे जिंदगी में बड़ा करना चाहती थीं, इसलिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हमेशा अवेयर रहती थीं। उन्होंने पढ़ाई केवल डिग्री के लिए नहीं की, वे वास्तव में अच्छे से शिक्षित होना चाहती थीं।
आराम व शांति से की तैयारी
भेड़चाल को देखकर उन्होंने दिल्ली के मुखर्जी नगर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने की सोची, लेकिन वहां भीड़-भाड़ वाली कक्षाओं में उन्हें सहज नहीं लगा इसलिए उन्होंने घर पर रहकर आराम और स्पष्टता से तैयारी करने का निर्णय लिया।
IAS बन पूरा किया सपना
आस्था सिंह ने पहले हरियाणा पीसीएस की परीक्षा दी। अपनी मेहनत के दम पर पहली बार में ही इस परीक्षा को पास कर दिखाया। इसके बाद उन्हें टैक्सेशन ऑफिसर का पद मिला। इस पद पर काम करते हुए उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की और इस कठिन परीक्षा को भी उन्होंने पहले प्रयास में पास कर दिखाया। आज वे IAS अधिकारी हैं।
आईएएस आस्था सिंह की रैंक
आस्था सिंह ने अपने पहले ही प्रयास में बिना किसी कोचिंग अखिल भारतीय रैंक (AIR) 61 हासिल की। उनकी तैयारी के पीछे उन्होंने बताया कि उन्हें खुद को समय देना बहुत पसंद है, उन्होंने समझा कि वे कौन हैं, अपनी खूबियों व कमजोरियों को अच्छे से जाना, उन पर मेहनत की। उन्हें एहसास हुआ कि वे अपनी पढ़ाई के तरीके खुद बना सकती हैं, इसलिए उन्होंने खुद की बनाई रणनीति पर भरोसा किया और अपने सपने का साकार किया।
परिणाम से पहले ही लग गई सरकारी नौकरी
यूपीएससी का परिणाम घोषित होने से पहले ही, आस्था ने अपनी योग्यता साबित कर दी थी। उसने उसी वर्ष हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण की, 31वीं रैंक हासिल की और हरियाणा सरकार में अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान अधिकारी (एईटीओ) के रूप में कुछ समय तक सेवा की। यह स्पष्ट था कि उसकी रणनीति कारगर रही।
सीखने वाली बात
आस्था सिंह की कामयाबी से ये सीखा जा सकता है कि कभी-कभी, बड़ी सफलता की कहानियां भीड़-भाड़ वाली लाइब्रेरियों में नहीं, बल्कि गहरी आत्म-जागरूकता और अनुशासन वाले शांत कमरों में लिखी जाती हैं। सिर्फ 21 साल की उम्र में आस्था सिंह ने एक नहीं दो बड़ी परीक्षाओं को क्रैक कर वाकई इतिहास रच दिया।
Earth से कितना मिलता जुलता है Super Earth, हमारी पृथ्वी से कितनी है दूर
क्यों अलग दिखते हैं अरब के ऊंट, कूबड़ से लेकर स्पीड तक जानिए पूरा अंतर
अचानक पेड़ क्यों लगे खांसने, साइंस ने ढूंढ निकाला जवाब
WPL ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा
Google Pixel 8A की धड़ाम हुई कीमत, Flipkart में 25 हजार रुपये से कम में खरीदने का है मौका
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामला, HC में अगली सुनवाई की तारीख क्या होगी?
325 करोड़ का GST घोटाला बेनकाब; फर्जी कंपनियों का जाल बुनने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, DGGI को मिली सफलता
'अरे दीदी बस करो.....' मलाइका अरोड़ा के डांस स्टेप्स को देख खौला लोगों का खून
INDA vs SAA: दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक मजबूत स्थिति में भारत ए, काम नहीं आई एकरमैन की पारी
VIDEO: लालू के बेटे संग नजर आए भाजपा सांसद रवि किशन, क्या NDA में होने वाले हैं शामिल? पकने लगी खिचड़ी!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited